ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

कलर इंक से मां-बेटी और कपल्स बनवा रहे फ्लोरल और पोर्ट्रेट टैटू

वर्ल्ड टैटू डे आज: मिनिमलिस्टिक, इनफिनिटी और एनिमे डिजाइन का ट्रेंड

प्रीति जैन- टैटू बनवाने को लेकर लोगों की हिचक मिट रही है और अब यंगस्टर्स ही नहीं, बल्कि उनके पेरेंट्स भी उनके साथ टैटू बनवा रहे हैं। मां-बेटी, पिता-पुत्र, भाई-बहन और कपल टैटू का ट्रेंड देखा जा रहा है। इन दिनों टैटू में कलरफुल मिनिमलिस्टिक स्टाइल, एलिएंस टैटू, फ्लोरल पैटर्न, इनफिनिटी साइन, एनिमे-इन्सपायर्ड टैटू का चलन देखा जा रहा है। अब इसे तैयार करने के लिए हाई क्वालिटी इंक, महीन नीडल्स और सेफ्टी किट आने लगी है जिससे यह सुरक्षित ढंग से बनवाए जा सकते हैं। माता-पिता की मेमोरी में उनका फेस बच्चे अपने हाथ पर बनवा रहे हैं। वहीं, टैटू आर्टिस्ट्स का कहना है कि सिर्फ सर्टिफाइड टैटू आर्टिस्ट्स से ही इसे तैयार करवाएं तभी जीरो रिस्क के साथ इसका आनंद ले सकते हैं।

शहीदों के नाम वाला टैटू

मैंने अपने देश भारत के नाम वाला टैटू और उसमें 1100 शहीदों के नाम लिखवाए। शहीदों के प्रति यह सम्मान दर्शाने के लिए मैंने यह टैटू बनवाया था। वहीं नए टैटू बनवाने के लिए अब पुराने टैटू को कवर-अप भी कराया जा सकता है। इससे पुराने टैटू पर नया डिजाइन बनता है। -नीरज पाटीदार, टैटू लवर

मां-बेटी ने बनवाया टैटू

मैंने पहले भी टैटू बनवाया है, लेकिन इस बार मैं चाहती थी कि मेरी मम्मी भी मेरे साथ टैटू बनवाएं। हम दोनों ने एक जैसा टैटू इसी हμते बनवाया है, जिसमें फ्लोरल डिजाइन है। हम दोनों ने एक जैसा कलरफुल टैटू अपने हाथ पर बनवाया है जो कि बहुत खूबसूरत लगता है। मम्मी को भी यह आर्ट पसंद आया। -निकिता इदाणी, टैटू लवर

ज्योमेट्रिकल स्लीव डिजाइन काफी पसंद किया जा रहा है जिसमें पूरे हाथ पर टैटू बनाते हैं। रिलीजियस टैटू में भगवान शंकर और संस्कृत के श्लोक बनवाए जा रहे हैं। मिनिमलिस्टिक डिजाइन में छोटेछोटे टैटू बनाए जाते हैं, जिसमें फूल, पत्ते, चांद, सितारे, आंखें, तितली, ट्रायंगल, सर्किल आदि शामिल होते हैं। -नैना चंदानी, टैटू आर्टिस्ट

टैटू को सर्टिफाइड आर्टिस्ट से बनवाए अन्यथा ब्लड के कारण इंफेक्शन व ट्रांसमिटेड डिसीज का खतरा रहता है। डायबिटीज व स्किन प्रॉब्लम वालों को टैटू नहीं बनाते है। अपने सामने ही नई किट ओपन कराकर टैटू बनावाएं। अब यंगस्टर्स हाथों की अंगुलियों पर अक्षर और नाम भी लिखवा रहे हैं। -माही-मल्लिका, टैटू आर्टिस्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button