
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित लाल टिपारा गौशाला में गुरुवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आगजनी की इस घटना के दौरान गौशाला में 1000 से ज्यादा गौवंश मौजूद थे। हालांकि समय रहते सभी गोवंशों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। यह आग गौशाला परिसर में स्थित वैदिक डेस्टिनेशन क्षेत्र में लगी थी, जहां घास के सोफे, झोपड़ियां आदि जलकर पूरी तरह राख हो गए।
तेजी से फैली आग ने लिया विकराल रूप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर बने टपरे में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में उसने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और चार गाड़ियों से पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि आग से किसी भी गोवंश को कोई नुकसान नहीं हुआ। क्योंकि मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने समय रहते गोवंश को सुरक्षित निकालकर दूसरे बाड़े में शिफ्ट कर दिया।
आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन इस घटना के बाद नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। प्रदेश की पहली आदर्श गौशाला में हुए इस हादसे के पीछे अगर कोई लापरवाही सामने आती है, तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो सकती है। प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- Indore News : बैलगाड़ी चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस के सामने किया हमला
One Comment