उज्जैन। एक युवक ने गलत नाम से होटल हिल्टन टॉवर में कमरा बुक कराया और अपने साथ युवती को ले जाकर दुष्कर्म किया। आधार कार्ड में उसका नाम अलग निकला जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। मामले की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों मौके पर पहुंचे। पकड़े गए युवक से जब नाम पूछा तो पहले तो उसने अजय शर्मा बताया फिर उसके पास से मिले पहचान पत्र से पता चला कि उसका सही नाम शाहनवाज है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर धारा 376 के तहत केस दर्ज कर लिया है, घटना गुरुवार देर रात की है। मामले में पुलिस ने कहा है कि बिना पहचान पत्र देखे होटल में कमरा बुक करने पर होटल हिल्टन के संचालक पर भी कार्रवाई करेंगे।
बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित चौबे सहित कुछ कार्यकर्ताओं ने नीलगंगा थाना पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। तब नीलगंगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक-युवती को हिरासत में ले लिया। युवती का मेडिकल परीक्षण भी कराया है। युवती देवास की है, वह उज्जैन में रिश्तेदार के यहां रहती है।
पुलिस ने की शिकायत
नीलगंगा सीएसपी वंदना चौहान ने बताया कि युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। वीडियोग्राफी कर बयान दर्ज कराए जा रहे हैं। बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित चौबे ने बताया कि शाहनवाज पहले युवती को वीडी क्लॉथ मार्केट के नजदीक होटल अविका लेकर गया था, लेकिन वहां बिना आईडी देखे उन्होंने कमरा देने से इनकार कर दिया। तब शाहनवाज ने होटल हिल्टन में कमरा बुक कराया। यहां उसने अपनी आईडी देने के बजाय युवती की आईडी से कमरा बुक कराया।
आरोपी के मोबाइल में कई वीडियो
चौबे ने कहा कि शाहनवाज के मोबाइल में और भी कई महिलाओं के साथ संदिग्ध अवस्था में वीडियो हैं। जिन्हें वह लंबे समय से ब्लेकमैल कर रहा था और अपने साथियों के साथ उन महिलाओं पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था। हमें इस मामले की सूचना मिली तो नीलगंगा थाना पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।