Uncategorized

स्पाइसजेट की महिला क्रू मेंबर से अश्लील हरकत, हैदराबाद की जगह हवालात पहुंचा अबसार

नई दिल्ली। एअरलाइन ‘स्पाइसजेट’ की दिल्ली से हैदराबाद जा रही फ्लाइट में क्रू मेंबर की महिला सदस्य के साथ अभद्रता करने के आरोप में पुलिस ने एक यात्री को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि क्रू की सदस्य की ओर से एयरलाइन कंपनी के सिक्योरिटी ऑफिसर सुशांत श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज कराई थी।

विमान से निकालकर पुलिस को सौंपा

यह घटना दिल्ली से हैदराबाद जा रहे ‘स्पाइसजेट’ के विमान-8133 में हुई। पुलिस के मुताबिक केबिन क्रू की सदस्य के साथ एक यात्री ने छेड़छाड़ और अभद्रता की थी। घटना सोमवार शाम 4:39 बजे की है। ‘स्पाइसजेट’ के सुरक्षा अधिकारी सुशांत श्रीवास्तव ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद यात्री को विमान से निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। यात्री की पहचान दिल्ली के जामिया नगर निवासी अबसार आलम के तौर पर हुई। वह अपने परिवार के साथ हैदराबाद जा रहा था। यात्रा के दौरान अबसार ने महिला क्रू के साथ दुर्व्यवहार किया। उसे विमान से उतारकर स्पाइसजेट सुरक्षा और पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) के कर्मी थाने ले गए। उन्होंने बताया कि आलम के खिलाफ इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA)थाने में धारा 354ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर पुरुष यात्री को ‘स्पाइसजेट’ के विमान से उतारा गया, क्योंकि उसने एक महिला चालक दल की सदस्य को गलत तरीके से छुआ था। एयरलाइन कंपनी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब यात्री विमान में सवार हो रहे थे। घटना के बाद यात्री और उसके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति को उतारा गया। चालक दल की सदस्य के लिखित में शिकायत देने के बाद यात्री को विमान से उतारा गया और आगे की कार्रवाई के लिए आईजीआईए थाने के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया।

यह भी पढ़ें इंदौर से अहमदाबाद शुरू होगी 180 सीटर फ्लाइट, हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ने के चलते इंडिगो कर रही तैयारी

संबंधित खबरें...

Back to top button