जयपुर। जयपुर में एक पति ने पत्नी पर यूपीएससी की परीक्षा में सिलेक्शन के लिए साजिश का आरोप लगाया है। पति ने कहा कि सिलेक्शन में कोटे का लाभ मिल सके, इसलिए पहले उसने शादी की, फिर तलाक मांग लिया। हालांकि यूपीएससी में ऐसा कोई कोटा नहीं होता है। वहीं, पत्नी का आरोप है कि युवक ने शादी से पहले ही शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। शादी के बाद दहेज मांगा, इसलिए केस किया है। पति ने पत्नी के खिलाफ जयपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती ने प्रतापगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि पति ने हाल ही मे रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह फोटोग्राफर है। दिसंबर 2013 में प्रतापगढ़ में महिला से उसकी मुलाकात हुई थी। बाद में दोनों कॉन्टेक्ट में रहे। महिला की जयपुर में पढ़ाई के दौरान उसका खर्चा उठाने के साथ पति ने ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी करवाई थी।
राजस्थान में मिलता है विधवा और तलाकशुदा को कोटा :
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण है। इसमें से आठ फीसदी विधवाओं और 2 प्रतिशत हिस्सा तलाकशुदा महिलाओं के लिए होता है। खास बात यह है कि राजस्थान में तलाकशुदा महिलाओं का कोटा राज्य सेवा की नौकरियों में भी मिलता है। संभवत: इसी लिए महिला ने तलाक मांगा होगा, लेकिन यूपीएससी में ऐसा आरक्षण नहीं है।