Uncategorizedताजा खबरभोपाल

प्रदेश में पहली बार; वोटिंग की मॉनिटरिंग के लिए भाजपा ने महिला वार रूम बनाया

रणनीति : चुनाव प्रबंधन की बैठक में 10 प्रतिशत मतदान बढ़ाने पर फोकस

भोपाल। मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ की आठ सीटों पर 13 मई की वोटिंग के लिए भाजपा-कांग्रेस के मैदानी कार्यकर्ता अंतिम क्षणों तक चुनावी जमावट में लगे रहे। चौथे व अंतिम चरण के तहत उज्जैन, इंदौर, रतलाम, मंदसौर, खंडवा, खरगोन, धार और देवास संसदीय सीट पर 10 फीसदी वोटिंग बढ़ाने का टारगेट रखा गया है। इसके अलावा भाजपा ने इस बार महिला वोटिंग बढ़ाने के लिए महिला वार रूम बनाया है। प्रदेश में ऐसा प्रयोग पहली बार है। दरअसल दूसरे चरण में 61 प्रतिशत पुरुषों और 55 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया था। तीसरे चरण में भी पुरुषों ने 69 तो महिलाओं ने 63 प्रतिशत मतदान किया था। इसी को लेकर भाजपा ने महिला वोटर्स की मॉनिटरिंग के लिए वार रूम बनाया है।

अभी तक क्या हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के स्टार प्रचारक मालवा-अंचल पर फोकस कर वोटर्स को साधने के जतन कर चुके हैं। दो चरणों में कम वोटिंग से सियासी दलों और प्रशासन के समन्वित प्रयास से तीसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ा। इसके अलावा आरएसएस भी इस मुहिम मेें उतरा।

और अब आगे क्या

भाजपा मुख्यालय में चुनाव प्रबंधन की बैठक में तय हुआ कि सोमवार को हर लोकसभा क्षेत्र के मतदान पर कंट्रोल रूम से प्रदेश पदाधिकारी नजर रखेंगे। स्थानीय नेताओं की टीम तैनात की है। आठ सीटों के लिए भाजपा हाईकमान ने अलग से महिला वार रूम भी तैयार किया है।

पिछली वोटिंग से लिया सबक

भाजपा मुख्यालय में चुनाव प्रबंधन की बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित प्रदेश और जिला भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में तय किया गया कि पूरी ताकत से 10 फीसदी वोटिंग बढ़ाना है। पिछले तीन चरणों के दौरान मतदान को लेकर जो अनुभव हुए उन पर भी चर्चा की गई।

चाट -पकौड़ी का आनंद

बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव सहित चुनाव प्रभारी और अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यालय में चाट- पकौड़ी का आनंद भी लिया। नेताओं ने एक दूसरे को बड़े मनुहार के साथ चटखारे दार पेटिस, आलू टिक्की और गोल गप्पे खिलाए। आलू टिक्की और गोल गप्पे के स्टाल पर नेताओं की भीड़ ज्यादा नजर आई।

संबंधित खबरें...

Back to top button