राष्ट्रीय

इंडिगो फ्लाइट में शराबी पैसेंजर्स ने कैप्टन को पीटा… एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी भी की, 2 गिरफ्तार

फ्लाइट्स में बवाल के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गो फर्स्ट के बाद अब इंडिगो फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी की घटना सामने आई है। तीन शराबी यात्रियों ने विमान में हंगामा करते हुए कैप्टन के साथ मारपीट भी की। इंडिगो की जिस फ्लाइट में यह घटना हुई, वह दिल्ली से पटना आ रही थी। घटना बीती रविवार रात की है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, तीन युवक शराब पीकर इंडगो की फ्लाइट 6E-6383 में चढ़े थे। तीनों युवकों ने फ्लाइट में बैठते ही हंगामा शुरू कर दिया था। एयर होस्टेस ने शोर न करने को कहा तो बहस करने लगे। इस दौरान नशे में धुत युवकों ने एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ की। इसके साथ ही कैप्टन को जमकर पीटा। घटना के बाद पायलट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी और CISF को इसकी सूचना दी।

पायलट ने पटना के एयरपोर्ट थाने में इसकी लिखित शिकायत की है। जिसके बाद आरोपियों को एयरपोर्ट पर बाहर निकलने से पहले ही रोका गया। तीनों खुद को एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े होने और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का खास आदमी बताने लगे। हालांकि, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इसी बीच तीसरा साथी मौका देख कर फरार हो गया।

ये भी पढ़ें- Go First की फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी, विदेशी यात्री ने पास में बैठने को कहा

तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले

तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। जिनके नाम रोहित कुमार, नितिन कुमार और तीसरे का नाम पिंटू कुमार है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी पूरी तरह से नशे में धुत थे। इनकी वजह से फ्लाइट में सवार दूसरे यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई। इन्होंने कई बार पायलट से शिकायत भी की।

ये भी पढ़ें- Air India की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से पकड़ा

संबंधित खबरें...

Back to top button