मैहर में बक्से से मिला महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी
मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी मैहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक घर के अंदर बक्से से 40 साल की महिला अनीता चौधरी का शव बरामद हुआ। अनीता 27 अगस्त से लापता थीं और अकेले रहती थीं।
भाई ने दी थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
अनीता के छोटे भाई संतोष चौधरी ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार रात जब संतोष रिश्तेदार के साथ घर पहुंचे, तो ताला तोड़कर अंदर जाना पड़ा। अंदर से बदबू आ रही थी और बक्से के नीचे खून के धब्बे दिखे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
बक्से में कपड़े में लिपटा मिला शव
मैहर थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सतना से डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया। जांच में घर के बक्से से कपड़े में लिपटा अनीता का शव मिला। पुलिस ने घर को सील कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया।
हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस को घर से कुछ मोबाइल नंबर भी मिले हैं। शक है कि मामला हत्या का है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपी तक पहुंचकर इस रहस्य से पर्दा उठाया जाएगा।
इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और चर्चाओं का माहौल है। अनीता के दो बेटे मुंबई में काम करते हैं, जबकि बेटी राजस्थान में अपनी बुआ के पास रहती है। पति की मौत के बाद अनीता घर पर अकेली रह रही थीं।