Hemant Nagle
22 Dec 2025
Naresh Bhagoria
22 Dec 2025
Naresh Bhagoria
22 Dec 2025
मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी मैहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक घर के अंदर बक्से से 40 साल की महिला अनीता चौधरी का शव बरामद हुआ। अनीता 27 अगस्त से लापता थीं और अकेले रहती थीं।
अनीता के छोटे भाई संतोष चौधरी ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार रात जब संतोष रिश्तेदार के साथ घर पहुंचे, तो ताला तोड़कर अंदर जाना पड़ा। अंदर से बदबू आ रही थी और बक्से के नीचे खून के धब्बे दिखे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
मैहर थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सतना से डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया। जांच में घर के बक्से से कपड़े में लिपटा अनीता का शव मिला। पुलिस ने घर को सील कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया।
पुलिस को घर से कुछ मोबाइल नंबर भी मिले हैं। शक है कि मामला हत्या का है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपी तक पहुंचकर इस रहस्य से पर्दा उठाया जाएगा।
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और चर्चाओं का माहौल है। अनीता के दो बेटे मुंबई में काम करते हैं, जबकि बेटी राजस्थान में अपनी बुआ के पास रहती है। पति की मौत के बाद अनीता घर पर अकेली रह रही थीं।