
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सोहागी थाना अंतर्गत नागपुर से प्रयागराज जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 12 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे 30 पर सोहागी पहाड़ से उतरते समय बस का ब्रेक फेल हो गया। इस दौरान चालक ने बस को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन करीब 200 मीटर तक खिसकने के बाद बस पलट गई। घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने डायल 100 और थाना पुलिस को सूचना दी।

बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इसके बाद एम्बुलेंस की मदद से घायलों को त्योंथर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि एक यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है।
क्रेन से हटवाई गई बस
बस के पलटने के कारण यहां आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को रास्ते से हटाते हुए यातायात बहाल कराया।