
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नितेश राणे की कार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कार में उनके साथ परिवार के सदस्य भी थे। पुलिस ने बताया कि टक्कर लगने से कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
गणेश पूजा के लिए जा रहे थे सभी
भाजपा विधायक और उनके परिवार के सदस्य प्रसिद्ध ‘लालबागचा राजा’ गणेश पंडाल में पूजा करने के लिए मुंबई जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी गली नंबर 3 टोल प्लाजा पर पहुंची तो सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : BJP विधायक अरविंद गिरि की हार्ट अटैक से मौत, मीटिंग में शामिल होने लखनऊ जा रहे थे
ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
शिरगांव थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है।