नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी नई सेलेरियो (Celerio) लॉन्च कर दी है। All New Celerio 2021 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। नई Celerio का यह जबर्दस्त माइलेज, इसे भारत की सबसे फ्यूल-इफीशिएंट पेट्रोल कार बनाता है। कंपनी ने इस कार को 4.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। मारुति सुजुकी, अपने 2021 सेलेरियो पोर्टफोलियो में CNG ट्रिम भी जोड़ेगी।
नई सेलेरियो के अलग-अलग वेरियंट की कीमत
नई मारुति सुजुकी सेलेरियो चार ट्रिम लेवल्स में आई है। नई सेलेरियो के ट्रिम LXI, VXI, ZXI और ZXI+ हैं। नई सेलेरियो की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए है, जो 6.49 लाख रुपए तक जाती है। यह दिल्ली में सेलेरियो का एक्स-शोरूम प्राइस है। LXI MT वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए है। वहीं, VXI MT और VXI AMT वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 5.63 लाख रुपए और 6.13 लाख रुपए है। ZXI MT वेरियंट की कीमत 5.94 लाख, ZXI AMT की कीमत 6.44 लाख रुपए है। वहीं, ZXI+ MT की कीमत 6.44 लाख रुपए है, जबकि ZXI+ AMT की एक्स-शोरूम कीमत 6.94 लाख रुपए है।
ये भी पढ़ें- नई Toyota Avanza 7-सीटर MPV हुई लॉन्च, शानदार लुक और फीचर्स का मिलेगा कॉम्बो
6 कलर ऑप्शंस में आई है नई सेलेरियो
नई मारुति सुजुकी सेलेरियो में 313 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह मौजूदा मॉडल के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा है। नई Celerio फायर रेड, सिल्की सिल्वर, स्पीडी ब्लू, ग्लिस्टरिंग ग्रे, आर्कटिक व्हाइट और कैफीन ब्राउन इन 6 कलर ऑप्शंस में आई है।
15-23% ज्यादा माइलेज देती है नई सेलेरियो
नई सेलेरियो में BS6 कंप्लायंट 1.0 लीटर K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 65hp का पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है। मारुति का दावा है कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई सेलेरियो 15-23 फीसदी ज्यादा माइलेज देती है। यह 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और AMT ऑप्शंस में आई है। अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, EBD के साथ ABS, सेगमेंट-फर्स्ट हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। नई Celerio मारुति सुजुकी के फिफ्थ जेनरेशन Heartect प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है।
कई शानदार फीचर्स से है लैस
नई सेलेरियो में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ आया है। कार का इंटीरियर ऑल-ब्लैक थीम में है और इसमें वर्टिकल AC वेंट्स दिए गए हैं। नई सेलेरियो Smart Key के साथ पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन में आई है। Celerio में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल दिया गया है। अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई सेलेरियो में 2 फ्रंट एयरबैग्स, ABS, कंसोल पैनल पर कैमरे के साथ रिवर्सिंग सेंसर दिए गए हैं।