इंदौरमध्य प्रदेश

Ujjain News : महाकाल मंदिर में महिला सुरक्षाकर्मियों ने बनाई रील्स, कंपनी ने दोनों को हटाया, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में एक बार फिर फिल्मी गाने पर डांस करने और वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इस बार मंदिर परिसर में डांस वीडियो श्रद्धालु ने नहीं बल्कि मंदिर की महिला सुरक्षाकर्मियों ने बनाया है। वीडियो के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसी ने शनिवार को दोनों महिला कर्मचारियों को हटा दिया है। साथ ही मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों के एंड्रॉयड मोबाइल रखने पर भी बैन लगा दिया है।

मंदिर में हो चुकी 5 घटनाएं

दरअसल, पहले भी विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर डांस कर रील बनाने के मामले सामने आए हैं। जिन मामलों में मंदिर समिति की ओर से प्रकरण भी दर्ज करवाया गया। महाकाल मंदिर में इस तरह के वीडियो कुछ युवतियों द्वारा पहले भी बनाए गए थे, लेकिन यह पहला मामला है जब मंदिर की सुरक्षाकर्मियों ने ही फिल्मी गाने पर डांस का वीडियो बनाया है। इससे पहले ऐसी ही 5 घटनाएं महाकाल मंदिर में हो चुकी हैं।

क्या है वीडियो में ?

महाकाल मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा KSS कंपनी के पास है, जिसकी दो महिला सुरक्षाकर्मियों के डांस वीडियो सामने आए हैं। महाकाल मंदिर के विश्रामधाम कैम्पस में सुरक्षाकर्मी वर्षा नवरंग और पूनम सेन फिल्मी गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। यह दोनों वीडियो 14 सेकेंड और 9 सेकेंड के हैं। इसमें एक 1988 की फिल्म ‘खून भरी मांग’ का गाना ‘जीने के बहाने लाखों हैं, जीना तुझको आया ही नहीं… हैं। इस पर यह महिला सुरक्षाकर्मी डांस करते दिखाई दे रही हैं। वहीं दूसरे में 1997 में आई फिल्म ‘जुदाई’ का गाना- प्यार करते-करते… तुम पे मरते-मरते दिल दे दिया है…। गाने पर डांस वीडियो बनाया गया है।

दोनों सुरक्षाकर्मियों को हटाया

महिला सुरक्षाकर्मियों ने यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया गया है। इसके बाद महाकाल मंदिर समिति ने इसकी जानकारी KSS सुरक्षा एजेंसी को दी। इस पर एजेंसी ने दोनों कर्मचारियों को हटा दिया है।

कंपनी ने एंड्रॉयड मोबाइल पर लगाया बैन

इस मामले पर KSS कंपनी के सुरक्षा मैनेजर जितेंद्र चावरे ने का कहना है कि सभी कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि ड्यूटी के दौरान कोई भी एंड्रॉयड मोबाइल साथ में नहीं रखेगा। की-पैड मोबाइल ही रख सकते हैं। साथ ही कर्मचारियों को मंदिर परिसर में किसी भी तरह के VIDEO बनाने और फोटो खींचने को लेकर भी सख्त निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:  युवती ने मंदिर की सीढ़ियों पर बनाई रील, गृह मंत्री ने दिए FIR के आदेश… फिल्म आदिपुरुष के निर्माता को दी चेतावनी; देखें VIDEO

ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर परिसर में किन्नरों का अश्लील डांस; सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया 2 पर केस

संबंधित खबरें...

Back to top button