भोपालमध्य प्रदेश

MP Vidhansabha: अविश्वास प्रस्ताव पर नरोत्तम बोले- हम कांग्रेस के विनाश के काम गिनाएंगे, सज्जन वर्मा ने कहा – ये षड्यंत्र रचकर सदन स्थगित कर देंगे

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है। सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव चर्चा में रहा। सुबह संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- अविश्वास प्रस्ताव पर सारगर्भित चर्चा के लिए सरकार तैयार है। सदन में हम भाजपा के विकास और कांग्रेस के विनाश के काम गिनाएंगे। उधर, कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं।

105 पन्ने का अविश्वास प्रस्ताव लेकर पहुंची कांग्रेस

बुधवार सुबह कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव की कॉपी लेकर विधानसभा पहुंची। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि 51 बिंदुओं पर बनाए गए इस प्रस्ताव में 105 पन्ने हैं। इसके अलावा 39 पन्ने अलग से हैं।

सज्जन सिंह वर्मा ने सरकार पर लगाया आरोप

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, अविश्वास प्रस्ताव पर भाजपा अंदर ही अंदर षड्यंत्र रचा है। ये किसी भी बहाने से कोई डायलॉग उछालकर सदन में हंगामा कराएंगे और फिर सदन को स्थगित कर देंगे। इसीलिए इन्होंने जो कार्यसूची बनाई है, उसके मुताबिक कल विधेयक पास करा लिए। आज सप्लीमेंट्री बजट के बाद अविश्वास प्रस्ताव सबसे बाद में रखा है, जबकि अविश्वास प्रस्ताव की बहस बीच में होती है। इन्होंने षड्यंत्र पूर्वक अविश्वास प्रस्ताव आखिरी में रखा है।

गोविंद सिंह बोले- आपके आंसू 18 साल में खत्म नहीं हुए

नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव की धज्जियां उड़ा देंगे, इस सवाल पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा हमने कुछ गड़बड़ किया है तो भाजपा हमारे 15 महीने के कार्यकाल की कलई खालें। उन्हें अधिकार है। विपक्ष का धर्म है कि सरकार की कमियों को उजागर करे। उनके अनैतिक कार्यों पर उन्हें सचेत करें। सरकार का दायित्व है कि हमारे पूछे हुए प्रश्नों का जवाब दें। उन्होंने कहा कि भाजपा नियम कायदों का पालन करने वाली पार्टी नहीं है।

कितने आंसू हैं आपकी आंखों में : गोविंद सिंह

मैं संसदीय कार्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि आपकाे क्या अधिकार है कि विपक्ष पर आरोप लगाने का। आरोप तो हम (विपक्ष) लगाएंगे, उनके पास आरोपों का जवाब देने की हिम्मत नहीं है। जब भी सरकार के घोटाले सामने आते हैं, हल्ला करना, बिना बात के जवाब देना उनकी आदत है। 18 साल से रोते – रोते निकाल दिए। आखिर कितने आंसू हैं आपकी आंखों में।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button