ग्वालियर में सड़क पर दौड़ती लग्जरी कार में आग लगी, ड्राइवर ने कांच तोड़कर जान बचाई; देखें वीडियो
ग्वालियर में एक महीने में 6 कारें अचानक आग लगने से जलीं
Publish Date: 11 Aug 2021, 11:58 AM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
ग्वालियर। शहर के सिटी सेंटर के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। चंद मिनट में ही पूरी कार जलने लगी। ड्राइवर ने गेट लॉक होने पर कांच तोड़ा और बाहर निकलकर जान बचाई। कार की कीमत 23 लाख रुपए बताई गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
https://twitter.com/psamachar1/status/1425424657042214913
कार का गेट हो गया था ऑटोमैटिक लॉक
शहर के सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित पॉश टाउनशिप निवासी सतीश पाराशर बुधवार सुबह एसयूवी (स्कोडा येती) नंबर RJ14 CX-9937 से किसी काम से निकले थे। वे मामा माणिकचंद पत्रकार कॉलोनी के गेट पर पहुंचे थे तभी अचानक धमाके के बाद कार में आग लग गई। सतीश ने बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन गेट ऑटोमैटिक लॉक हो गया। इस पर उन्होंने कांच तोड़ा और बाहर का लॉक खोलकर निकले। कुछ ही सेकंड की देरी होने पर अनहोनी हो सकती थी।
ग्वालियर में एक महीने में 6 कारें जलीं
घटना को देखकर मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। ग्वालियर में बीते एक महीने में 6 कारें अचानक आग लगने से जल गईं। ये सभी पेट्रोल गाड़ियां थीं।