Priyanshi Soni
23 Oct 2025
लखनऊ के पारा कोतवाली क्षेत्र की डॉक्टर खेड़ा चौकी में गुरुवार देर रात करीब 1:30 बजे एक चौंकाने वाली घटना हुई। अजय गोस्वामी और उसका भाई मनोज गोस्वामी चौकी में घुस गए और चौकीदार लाल बहादुर से मारपीट की।
आरोपियों ने खिड़कियों के शीशे तोड़े, सरकारी दस्तावेज फाड़े, और एसी तथा फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया। चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजकुमार के पहुंचने पर उनसे भी मारपीट की और उनकी जेब से 1300 रुपए छीन लिए।
पुलिस ने रात करीब 3 बजे मुख्य आरोपी अजय गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। उसका भाई मनोज गोस्वामी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने लूटे गए 1300 रुपए भी बरामद कर लिए।
शुक्रवार सुबह आरोपी के परिवार वालों ने थाने में हंगामा किया। इस दौरान अजय के पिता नन्द किशोर, बहनोई कुणाल मिश्रा, पत्नी मिथलेश और बहन कमलेश गोस्वामी पर शांति भंग और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया।
उच्चाधिकारियों ने चौकी का निरीक्षण किया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस चौकी में हुई इस घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।