जबलपुरमध्य प्रदेश

पटवारी और कोटवार को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, मंडला में लोकायुक्त की कार्रवाई, भूमि का बटांकन करने के लिए मांगे थे रुपए

मप्र में रिश्वतखोर कर्मचारियों पर लगातार कार्रवाई की जारी है। इसी कड़ी में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार को मंडला जिले में एक पटवारी और उसके सहयोगी ग्राम कोटवार 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। भूमि का बटांकन करने के बदले में रिश्वत की मांग की गई थी।

ये भी पढ़ें: पटवारी को 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा; शाजापुर में लोकायुक्त की कार्रवाई, नामांतरण में हुई त्रुटि के लिए मांगे थे रुपए

भूमि का बटांकन करने के एवज मांगी घूस

जबलपुर लोकायुक्त को जवाहर वार्ड क्रमांक 19 मंडला निवासी आवेदक रोहित श्रवण पटेल ने शिकायत की थी। आवेदक की भूमि का बटांकन करने के एवज में पटवारी प्रदीप सैयाम पटवारी हल्का क्रमांक 35/70 ग्राम तहसील मंडला 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच करते हुए आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एसपी संजय साहू ने डीएसपी लोकायुक्त जेपी वर्मा निरीक्षक भूपेंद्र दीवान को निर्देशित किया गया।

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार को योजनाबद्ध तरीके से आवेदक रोहित श्रवण पटेल को रिश्वत की राशि लेकर पटवारी प्रदीप सैयाम के पास भेजा। पटवारी ने रिश्वत की राशि अपने सहयोगी ग्राम कोटवार संजय बंशकार को देने को कहा। जैसे ही आवेदक ने कोटवार बंशकार को रुपए दिए, तो लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया। इसके बाद लोकेश की टीम ने आरोपी पटवारी को भी पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: भोपाल : इस रिसॉर्ट के मालिक के ठिकानों पर ED के छापे, गोवा में भी कार्रवाई, जानिए कितना मिला कैश

संबंधित खबरें...

Back to top button