ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में कारोबारी के घर मिली नोटों की गड्डियां, करीब 32 लाख की नकदी बरामद; IT डिपार्टमेंट करेगा मामले की जांच

भोपाल। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण को लेकर मध्य प्रदेश में पुलिस लगातार एक्टिव और एक्शन मोड में है। इसी बीच राजधानी भोपाल में एक कारोबारी के यहां भारी मात्रा में नकदी मिली है। अशोका गार्डन के एक घर से पुलिस ने गुरुवार देर रात करीब 32 लाख रुपए के कटे-फटे और नए नोट बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक मनी एक्सचेंज का काम करता है। पुलिस ने नोटों की गड्डियों को जब्त कर आयकर विभाग को इस संबंध में सूचित कर दिया है। अब इस मामले में आयकर विभाग आगे की जांच करेगा।

हवाला कारोबार से जुड़े होने की आशंका!

जानकारी के मुताबिक, मुखबिर की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने व्यापारी कैलाश खत्री (38) के यहां दबिश दी। डीसीपी भोपाल जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि कैलाश खत्री पंथ नगर अशोका गार्डन में खुद के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। उनके घर 31 लाख 87 हजार 73 रुपए मिले। इसमें 5, 10, 20, 50 और 100 रुपए के कटे-फटे और पुराने और नए नोट हैं। कैलाश ने पुलिस को बताया कि वह 2006 से मनी एक्सचेंज (कटे-फटे नोट बदलना) का काम कर रहा है। उसकी जहांगीराबाद में दुकान भी है। इस मामले में पुलिस हवाला के एंगल से भी जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि नोट एक्सजेंच करने के लिए यह व्यापारी 1 लाख के फटे पुराने नोट लेकर बदले में 75 हजार रुपए देता है। बता दें कि आचार संहिता लागू होने की वजह से कोई व्यक्ति घर में 50 हजार से अधिक कैश नहीं रख सकता।

कारोबारी के दलाल मार्केट में सक्रिय

डीसीपी ने बताया कि कारोबारी के पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है जिससे यह पता चल सके कि वह इस काम को करने के अधिकृत है। आरोपी ने इतनी बड़ी संख्या में घर में कैश क्यों रख, इसका अभी तक जवाब नहीं मिला है। फिलहाल, कैलाश खत्री से पूछताछ की जा रही है।

कुल रकम कितनी है, इसकी जानकारी नोटों की गिनती के बाद ही बताई जा सकेगी। छोटे नोट ज्यादा होने के कारण गिरती करने में समय लग रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि कैलाश के दलाल शहर के सभी प्रमुख मार्केट में सक्रिय हैं। वह दलालों को नोट एक्सचेंज कराने वाले ग्राहक लाने के एवज में कमीशन दिया करता था।

ये भी पढ़ें- भोपाल के घोड़ा पछाड़ डैम में नहाते समय डूबे 3 युवक, 2 के शव बरामद; तीसरे की तलाश जारी, पिकनिक मनाने पहुंचे थे 7 दोस्त

संबंधित खबरें...

Back to top button