
इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित अति संवेदनशील राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (RRCAT) के कैंपस में जाने का प्रयास कर रहे एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक खुद को असिस्टेंट पोस्टल अधिकारी बताकर अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था। जासूसी का शक होने पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका और उसकी तलाशी ली, जिसमें रक्षा मंत्रालय के दो आईडी कार्ड बरामद हुए। आरआरकैट के सुरक्षा अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला ?
इंदौर में राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी कैंपस अति संवेदनशील श्रेणी में माना जाता है, जहां पर बिना अनुमति के प्रवेश भी वर्जित है। इसी RRCAT में एक व्यक्ति को अंदर जाने का प्रयास करने के मामले में पकड़ा गया है। युवक का नाम रौनक है, जो असिस्टेंट पोस्टल डिपार्टमेंट से सस्पेंड हो चुका है। रौनक के द्वारा आरआरकैट में अंदर जाकर जांच करने की बात सुरक्षा अधिकारियों को कही। जब सुरक्षा अधिकारियों को शक होता है तो वो आईकार्ड की जांच करते हैं, जिससे पूरे मामले का खुलासा होता है। युवक के पास से तलाशी में रक्षा मंत्रालय के 2 आई कार्ड भी बरामद हुए है, जिनकी जांच की जा रहा है।
पुलिस ने हिरासत में लिया
मामले की जानकारी लगने के बाद आरआरकैट के सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। फ़िलहाल राजेंद्र नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक पूछताछ में कहीं यह जासूसी से जुड़ा हुआ मामला तो नहीं है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजेंद्र नगर पुलिस ने इंटेलिजेंस और एटीएस को सूचित कर दिया है, जो अब रूपक से गहराई से पूछताछ करेंगे।