क्रिकेटखेल

SL vs NAM : T20 विश्व कप के पहले मैच में बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हराया

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का रविवार (16 अक्टूबर) को आगाज हो चुका है। पहले ही मैच में दुनिया को यहां उलटफेर देखने को मिला। नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हरा दिया है। नामीबिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 164 रनों का टारगेट दिया था। जिसके बाद श्रीलंका की पूरी टीम 108 रनों पर सिमट गई। नामीबिया के ऑलराउंडर्स ने मैच का पासा ही पलटा दिया।

ऐसी फेल हुई श्रीलंका की पारी

श्रीलंका की शुरुआत भी नामीबिया की तरह ही खराब ही रही, यहां श्रीलंका ने सिर्फ 4 ओवर के अंदर ही 21 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद श्रीलंका मैच में कभी वापसी ही नहीं कर पाया और उसके सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान दसुन सनाका ने बनाए, उन्होंने 29 रनों की पारी खेली।

लेकिन, नामीबिया द्वारा दिए गए 164 रनों के टारगेट को पाने में यह काफी नहीं रही। नामीबिया की ओर से इस मैच में डेविड वीज, बरनार्ड, बेन और जेन ने 2-2 विकेट लिए।

नामीबिया की बल्लेबाजी

इस मैच में शुरुआत काफी बेहतर नहीं हुई थी, टीम ने 35 के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद बीच में एक छोटी साझेदारी हुई और नामीबिया ने रफ्तार पकड़नी शुरू की। लेकिन, टीम के लिए असली कमाल जेन फ्राइलिंक और जे. स्मिट ने किया। जिन्होंने क्रमश: 44 और 31 रनों की पारी खेली।

दोनों के बीच सिर्फ 33 बॉल में 69 रनों की साझेदारी हुई और इसी के दमपर नामीबिया का स्कोर 163 रनों तक पहुंच पाया। श्रीलंका की ओर से इस मैच में मधुसन ने 2 विकेट लिए, बाकी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।

स्कोरबोर्ड

नामीबिया : 163/7 (20 ओवर)

श्रीलंका : 108/10 (19 ओवर)

श्रीलंका और नामीबिया की प्लेइंग-11

श्रीलंका

पथुम निसांका, कुशल मेंडिस,धनंजय डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिंदू हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन।

नामीबिया

स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, डिवॉन्ग ला कॉक, जान निकोल लॉफ़्टी-ईटन, गेरहार्ड मेरवे इरास्मस (कप्तान), जेन क्राईलिंक, डेविड विसे, जेन ग्रीन, जेजे स्मिट, बर्नार्ड शोल्ट्ज, बेन शिकोंगो।

ये भी पढ़ें – Sourav Ganguly ने BCCI अध्यक्ष पद से हटने की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

दूसरा मुकाबला UAE-नीदरलैंड के बीच

वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग राउंड का दूसरा मुकाबला UAE और नीदरलैंड के बीच होगा। बता दें कि वार्मअप मैच में नीदरलैंड को स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 रन से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, UAE को वेस्टइंडीज ने 17 रन से हराया था। वार्मअप मैच में नीदरलैंड के टॉप आर्डर ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन, मिडिल आर्डर मैच को जिताने में असफल रहा। UAE के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए उन्हें 152 रन पर ही रोक दिया, लेकिन बल्लेबाजों ने निराशा हाथ दिलाई।

UAE और नीदरलैंड की पॉसिबल प्लेइंग-11

UAE

सीपी रिजवान (कप्तान), चिराग सूरी, वसीम मुहम्मद, बासिल हमीद, आर्यन लकड़ा, जावर फरीद, वी अरविंद, अयान अफजल खान, के मयप्पन, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी।

नीदरलैंड

टॉम कूपर, बास डी लीडे, स्टीफन मायबर्ग, मैक्स ओ’डॉड, रूलोफ वैन डेर मेरवे, विक्रमजीत सिंह, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button