ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024 : 102 सीटों पर थमा चुनावी शोरगुल, पहले चरण में MP की 6 सीटों पर होगा मतदान

नई दिल्ली/भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए प्रचार आज (बुधवार) शाम को थम गया है। पहले चरण में देश के 21 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। वहीं मध्यप्रदेश में पहले चरण में 6 संसदीय क्षेत्रों में भी चुनाव प्रचार अभियान की समय सीमा समाप्त होने के साथ ही चुनावी शोरगुल थम गया।

पहले चरण के मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन 6 सीटों में छिंदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, सीधी, और शहडोल सीट शामिल है। 19 अप्रैल को मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा, लेकिन नक्सली प्रभावित बालाघाट संसदीय क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्रों बैहर, लांजी और परसवाड़ा में मतदान सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही होगा।

इस क्षेत्र में 4 बजे ही थम गया प्रचार

मध्य प्रदेश में कुछ इलाके आज भी नक्सल प्रभावित माने जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बालाघाट लोकसभा सीट में आने वाली बैहर, लांची और परसवाड़ा में शाम 4 बजे प्रचार बंद होगा है।

सार्वजनिक सभा और जुलूस पर रोक

गौरतलब है कि पहले चरण में देश के 21 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होने वाले हैं, वहां चुनाव प्रचार 48 घंटे पहले यानी आज शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच अलग-अलग समय पर समाप्त हो गाया है। इस तरह से इन संसदीय क्षेत्रों में सार्वजनिक सभा या जुलूस जैसे कई कार्यक्रमों पर रोक लग गई है। हालांकि प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी डोर टू डोर कैपेनिंग कर सकेंगे। वहीं प्रचार-प्रसार समाप्त होने की समय-सीमा के बाद बाहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को भी वह क्षेत्र छोड़ना होगा, जो उस निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता नहीं हैं।

देश भर में 102 लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग

पहले चरण में देश के 21 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। वहीं पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 08, बिहार की 04, पश्चिम बंगाल की 03, राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश की 06, उत्तराखंड की 05, असम की 04, मेघालय की 02, मणिपुर की 02, छत्तीसगढ़ की 01, अरुणाचल की 02, महाराष्ट्र की 05, तमिलनाडु की 39, मिजोरम की 01, नागालैंड की 01, सिक्किम की 01, त्रिपुरा की 01, अंडमान एंड निकोबार की 01, जम्मू-कश्मीर की 01, लक्षद्वीप की 01, पुड्डुचेरी की 01 सीट पर वोट डाले जाएंगे।

MP में चार चरणों में वोटिंग

तारीख सीट की संख्या सीट का नाम
19 अप्रैल 6 सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
26 अप्रैल 7 टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद
7 मई 8 मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, बैतूल
13 मई 8 देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा

ये भी पढ़ें- LOK SABHA ELECTION 2024 : नाथ या कमल, छिंदवाड़ा में BJP को जीत का मंत्र देकर रवाना हुए अमित शाह, देर रात तक चला मंथन का दौर

संबंधित खबरें...

Back to top button