राष्ट्रीय

Delhi : एयरपोर्ट से दो हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, जांच के नाम पर पैसेंजर्स से 50 लाख का सोना लूटने का आरोप

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को IGI एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में तैनात दो हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर पैसेंजर्स से जांच के नाम पर 50 लाख रुपए का सोना छीनने का आरोप है। बताया जा रहा है कि विदेश से आए लोग सोना किसी दूसरे को देने के लिए लाए थे। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने पैसेंजर्स द्वारा की गई शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, 20 दिसंबर की सुबह मस्कट से सलाउद्दीन नाम का शख्स आया था। उसको मस्कट में सिकंदर नाम के शख्स ने 600 ग्राम सोना दिया था और कहा था कि दिल्ली में एक शख्स आएगा, उसे सोना दे देना। लेकिन सलाउद्दीन के अनुसार, एयरपोर्ट के बाहर एक पुलिस जिप्सी में लोग आए और उसे पकड़कर थाने ले गए। फिर थाने से पास के जंगल में ले गए, वहां उसकी पिटाई की और सोना भी छीन लिया। वहीं, दुबई से लौटे तेलंगाना निवासी ने भी शिकायत दर्ज कराई कि इसी दिन उससे दोनों पुलिसकर्मियों ने 400 ग्राम सोना लूटा।

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने Ram Setu पर संसद में कहा- रामसेतु के अस्तित्व का अब तक पुख्ता प्रमाण नहीं

मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि ये सोना उन्हें विदेश से लाकर भारत में किसी और को देने के लिए कहा गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली में जिन लोगों को ये सोना दिया जाना था, वह तस्करी में शामिल हैं। फिलहाल, पुलिस ने दोनों हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस हर पहलुओं को लेकर जांच में जुट गई है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button