ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024 : चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 13 मई को होगा मतदान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की अधिसूचना गुरुवार को जारी हो गई है। चौथे चरण में 13 मई को 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की पांच सीट सहित कुल 96 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में आंध्र प्रदेश (25) और तेलंगाना (17) की सभी सीटों पर मतदान होगा। बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में भी मतदान होगा।

नामांकन भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल

ईसीआई ने आधिकारिक अधिसूचना में कहा कि, मतदान 13 मई (चरण 4 चुनाव) को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा। चौथे चरण की लोकसभा सीटों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है, जबकि मतदान 13 मई को होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

किस चरण में कितनी सीटों पर होगा मतदान

इन चुनावों को देखते हुए चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आंध्र प्रदेश में 13 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान सात चरणों में होने वाला है –

चरण तारीख सीटें नतीजे
पहला 19 अप्रैल 101 4 जून
दूसरा 26 अप्रैल 89 4 जून
तीसरा 7 मई 94 4 जून
चौथा 13 मई 96 4 जून
पांचवां 20 मई 49 4 जून
छठवां 25 मई 57 4 जून
सातवां 1 जून 57 4 जून

MP के इन लोकसभा क्षेत्रों में चौथे चरण में मतदान

चौथे चरण में मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा क्षेत्रो में मतदान होना है। इसमें लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक देवास (अजा), क्रमांक-22 उज्जैन (अजा), क्रमांक-23 मंदसौर, क्रमांक-24 रतलाम (अजजा), क्रमांक-25 धार (अजजा), क्रमांक-26 इंदौर, क्रमांक-27 खरगोन (अजजा) एवं क्रमांक-28 खंडवा में चुनाव होगा। सभी के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : 102 सीटों पर थमा चुनावी शोरगुल, पहले चरण में MP की 6 सीटों पर होगा मतदान

संबंधित खबरें...

Back to top button