जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

LOK SABHA ELECTION 2024 : नाथ या कमल, छिंदवाड़ा में BJP को जीत का मंत्र देकर रवाना हुए अमित शाह, देर रात तक चला मंथन का दौर

छिंदवाड़ा। कमलनाथ का गढ़ भेदने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अमित शाह द्वारा मंगलवार को किए गए रोड शो के बाद देर रात तक बैठकों का सिलसिला जारी रहा। इसमें बीजेपी के नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने से लेकर अन्य दलों से बीजेपी में आए नेताओं तक से चर्चा की गई। शाह ने इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से खुलकर बात की। उन्होंने इस सीट को किसी भी हाल में जीतने के लिए यहां से जुड़े हर एक पहलू और मुद्दे पर बात की।

सुबह-सुबह पहुंचे राम मंदिर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा में रात्रि विश्राम के बाद रामनवमी के अवसर पर यहां के श्रीराम मंदिर पहुंचे और भगवान के दर्शन किए। शाह ने श्रीराम मंदिर के दर्शन करते हुए फोटो अपने सोशल मीडिया “X” पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘‘श्री रामनवमी के पावन पर्व पर आज छिंदवाड़ा के श्रीराम मंदिर में प्रभु के दर्शन व पूजा अर्चना कर देश की निरंतर प्रगति और देशवासियों के कल्याण की कामना की। जय श्रीराम।” बुधवार दोपहर अमित शाह छिंदवाड़ा से रवाना हो गए।

रात्रि विश्राम में भी जारी रहा बैठकों का दौर

रात्रि विश्राम के दौरान शाह ने चुनिंदा कार्यकर्ताओं और अलग अलग पदाधिकारियों से इस सीट को हर हाल में जीतने की बात कही। हालांकि अमित शाह का तय कार्यक्रम तो रात्रि विश्राम का था, लेकिन देर रात तक बैठकों का दौर चलता रहा। शाह ने सभी से एक ही बात कही कि छिंदवाड़ा में पार्टी की विजय सुनिश्चित होनी चाहिए। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। पार्टी के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने इस दौरान पदाधिकारियों को जीत के टिप्स भी दिए। हालांकि अमित शाह द्वारा अलग-अलग बैठकों में दिए गए संदेश को लेकर फिलहाल कोई भी पदाधिकारी खुलकर बात करने को तैयार नहीं है।

19 को होगी छिंदवाड़ा में वोटिंग

छिंदवाड़ा में कांग्रेस के मौजूदा सांसद नकुलनाथ एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। उनके पिता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने बेटे की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। उधर, बीजेपी ने इस चुनाव से पहले कमलनाथ के कई करीबियों को छोड़कर अपने पाले में ला खड़ा किया है। ऐसे में कमलनाथ और नकुलनाथ इस बार चुनाव में अपने चंद कट्टर समर्थकों के साथ ही किला लड़ा रहे हैं। इधर, बीजेपी कमलनाथ के सहयोगियों के बीजेपी खेमे में आने से इस बार मुकाबला अपने पक्ष में मानकर चल रही है। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा ही एमपी की एकमात्र सीट है जहां बीजेपी को पिछले 20 सालों से जीत नहीं मिली है। इस बार भी बीजेपी ने छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है।

ये भी पढ़ें-लोस चुनाव के दूसरे चरण में 21% दागी उम्मीदवार, 33 प्रतिशत हैं करोड़पति

संबंधित खबरें...

Back to top button