ताजा खबरराष्ट्रीय

कंज्यूमर-कोर्ट के घेरे में ये एक्टर्स…! इंडस्ट्रीज के खिलाफ भी नोटिस जारी, ‘दाने दाने में केसर का दम’ बोलकर भ्रमित करने का आरोप

बॉलीवुड एक्टर्स शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को जयपुर कंज्यूमर कोर्ट ने तलब किया है। इसके साथ इसमें विमल पान मसाला बनाने वाली कंपनी जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन विमल कुमार अग्रवाल भी शामिल हो गए है। इन सभी पर आरोप लगाया गया है कि केसर के नाम पर ये कंपनी लोगों को पान मसाला खरीदने पर मजबूर कर रही है। साथ ही इसमें किसी भी तरह का केसर मौजूद नहीं है। इससे जनता के स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव पड़ रहा है।  

जयपुर के वकील ने जारी किया नोटिस 

जयपुर के वकील योगेंद्र सिंह बडियाल की शिकायत पर यह नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (कंज्यूमर कोर्ट) के अध्यक्ष ग्यारसी लाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने 5 मार्च को इस मामले की सुनवाई की थी। अब अगली सुनवाई 19 मार्च को सुबह 10 बजे होगी। कोर्ट ने कहा है कि अगर संबंधित पक्ष खुद या अपने अधिकृत प्रतिनिधि के जरिए पेश नहीं होता, तो मामला एकतरफा निपटाया जा सकता है।

कंपनी लाखों कमा रही है- शिकायतकर्ता  

शिकायतकर्ता योगेंद्र सिंह बडियाल का कहना है कि ‘ऐड में कहा गया है कि इसके दाने दाने में केसर का दम है। इसके कारण जेबी इंडस्ट्रीज करोड़ों रुपए कमा रही है। इसके साथ आम लोग हर रोज पान मसाला खा रहे है। यह सेहत के लिए हानिकारक है और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन रहा है।’

ऐड में मौजूद एक्टर्स को भी किया टारगेट 

कंपनी के साथ योगेंद्र सिंह बडियाल ने ऐड में शामिल लोगों को भी टारगेट किया है। साथ ही उन पर गलत संदेश फैलाने का आरोप लगाया है और आम जनता को धोखा देने के आरोप में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा- ‘उनके इस  झूठे प्रचार और प्रसार के कारण आम जनता के स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव पड़ रहा है।’

बडियाल के मुताबिक इसके लिए निर्माता और प्रचार में शामिल लोग अलग-अलग और अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार हैं। शिकायतकर्ता ने आरोपियों पर जुर्माना लगाने, न्याय और आम जनता के हित में विज्ञापन और पान मसाला पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- कल से शुरू होगा एमपी का बजट सत्र, प्रश्नकाल के लिए भेजे गए 2939 सवाल, जानें 15 दिनों में कैसे संचालित होगा सत्र

संबंधित खबरें...

Back to top button