बुधनी के पास तेंदुए को अज्ञात गाड़ी ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत, घंटों बाद पहुंचे अधिकारी
Publish Date: 2 Apr 2025, 6:03 PM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
सीहोर जिले के बुधनी क्षेत्र में एक तेंदुए की सड़क हादसे में मौत हो गई। राहगीरों ने भोपाल-जबलपुर हाईवे के शाहगंज जोड़ ओवरब्रिज के पास तेंदुए को मृत अवस्था में देखा। माना जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक साल के इस तेंदुए की जान गई।
वन विभाग ने नहीं दी जानकारी
राहगीरों ने तुरंत वन विभाग को घटना की जानकारी दी। लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इस देरी को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी जताई।
जब इस मामले में डीएफओ एमएस डाबर से सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं मिली है। लोगों का कहना है कि वन्यजीव सुरक्षा को लेकर प्रशासन की लापरवाही चिंताजनक है।
ये भी पढ़ें- नक्सलियों की युद्ध विराम और शांति वार्ता की मांग, अमित शाह के दौरे से पहले बड़ा बयान, कहा- सरकार ऑपरेशन रोकें, 15 महीने में 400 साथियों को मारा