
सीहोर जिले के बुधनी क्षेत्र में एक तेंदुए की सड़क हादसे में मौत हो गई। राहगीरों ने भोपाल-जबलपुर हाईवे के शाहगंज जोड़ ओवरब्रिज के पास तेंदुए को मृत अवस्था में देखा। माना जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक साल के इस तेंदुए की जान गई।
वन विभाग ने नहीं दी जानकारी
राहगीरों ने तुरंत वन विभाग को घटना की जानकारी दी। लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इस देरी को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी जताई।
जब इस मामले में डीएफओ एमएस डाबर से सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं मिली है। लोगों का कहना है कि वन्यजीव सुरक्षा को लेकर प्रशासन की लापरवाही चिंताजनक है।