भारत-पाक तनाव के बीच MP में हाई अलर्ट, भोपाल में टैंक पर लहराया तिरंगा, राजाभोज एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई
Publish Date: 9 May 2025, 12:39 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते मध्यप्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। इंदौर में पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने बिना अनुमति किसी भी तरह के आयोजन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है, जो 4 जुलाई 2025 तक लागू रहेगा। यह आदेश भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 के तहत जारी किया गया है। उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
भोपाल एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा, शहर में अलर्ट मोड
इसके साथ राजा भोज एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट के बाहरी सर्किल में पुलिस बल की तैनाती की गई है और यहां आने वाले सभी वाहनों की कड़ी जांच हो रही है। शहर के 30 प्रमुख प्वाइंट्स पर भी पुलिस को विशेष जिम्मेदारी दी गई है ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे और आम लोगों को कोई परेशानी न हो।
टैंक पर फहराया गया तिरंगा
शुक्रवार सुबह भोपाल के बड़े तालाब स्थित बोट क्लब पर सुदर्शन चक्र टैंक पर लोगों ने चढ़कर तिरंगा फहराया। 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारों से माहौल गूंज उठा। लोगों ने कहा कि आतंकवाद को अब जड़ से खत्म करना होगा और भारत की सेना इसका पूरी ताकत से जवाब दे रही है।
ग्वालियर में लगाए जाएंगे सायरन
ग्वालियर में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश पर कमिश्नर मनोज खत्री ने पूरे शहर में अलर्ट सिस्टम को मजबूत करने के लिए सभी 66 वार्डों की मैपिंग कर सायरन लगाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एक सिग्नल पर पूरे शहर में एक साथ सायरन बज सकें, ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है।
इंदौर ट्रक यूनियन ने पेश की सेना के लिए मदद
इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर सेना को ट्रांसपोर्ट सपोर्ट देने की पेशकश की है। संगठन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने बताया कि प्रदेश के 7.5 लाख ट्रक सेना की सेवा में लगाने के लिए तैयार हैं। यह पत्र 8 मई को भेजा गया था।