ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशलाइफस्टाइल

रूप चौदस पर माइक्रोनीडल, हाइड्रा, एलईडी और कार्बन जैसे टेक बेस्ड फेशियल की डिमांड

टेक्नोलॉजी पर आधारित एलईडी और मास्क फेशियल करते हैं स्किन टाइटनिंग

प्रीति जैन- रूप चौदस दीपावली की तैयारी के बाद खुद को फेस्टिवल के लिए तैयार करने का मौका माना जाता है। रूप को निखारने के लिए महिलाएं ही नहीं पुरुष भी किसी मामले में कम नहीं है। तकनीकी जब सभी जगह अपनी पैठ बना चुकी है तो ब्यूटी इंडस्ट्री इससे पीछे कैसे रह सकती है। इस बार रूप चौदस पर ब्यूटी एक्सपर्ट के पास स्किन को ग्लोइंग, रिंकल फ्री, पिगमेंटेशन फ्री और यंग दिखाने वाले फेशियल्स की डिमांड है। इसमें टेक्नोलॉजी बेस्ड फेशियल इस बार कराए जा रहे हैं, जिसमें कार्बन फेशियल, हाइड्रा फेशियल और प्लाजमा एलईडी फेशियल्स जैसे ट्रीटमेंट छाए हैं। यह फेशियल्स 2000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक की रेंज में हैं। सभी की स्किन टाइप के मुताबिक अलग-अलग तरह के सीरम स्किन की लेयर्स में पहुंचाएं जाते हैं जिससे त्वचा को निखार मिलता है।

माइक्रोनीडल और एलईडी फेशियल

इस फेशियल में रेडियो-फ्रीक्वेंसी या माइक्रोनीडल्स जैसी तकनीकों से त्वचा की देखभाल करने वाले तत्वों को त्वचा में गहराई तक पहुंचाया जाता है। अलग-अलग सुई के जरिए त्वचा में सीरम को पहुंचाया जाता है, इसके बाद त्वचा को पुनर्जीवित करने के लिए माइक्रो- करंट ट्रीटमेंट और अंत में एलईडी लाइट थेरेपी की जाती है। एलईडी लाइटों में विभिन्न रंग मुंहासे नियंत्रण, कोलेजन उत्पादन और घाव भरने पर काम करते हैं। तैलीय त्वचा, काले और सफेद दाने, मुंहासे के निशान और खिंचाव के निशान हैं तो ऐसे उपचार अच्छे हैं।

हाइड्रा फेशियल नमी के लिए

हाइड्रा फेशियल स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है। इस फेशियल में ब्यूटी डिवाइस की मदद से पोर्स से डेड सेल्स निकाले जाते हैं और एंटी-ऑक्सीडेंट सीरम लगाया जाता है। ऐसा करने से स्किन अंदर से साफ होती है और रूखी त्वचा को नमी मिलती है। इस फेशियल को हफ्ते में दो बार किया जा सकता है। इस फेशियल में मशीन का उपयोग किया जाता है और मसाज कम होती है। आखिर में सीरम लगाया जाता है। सीरम को त्वचा के अंदर तक पहुंचाया जाता है, जिससे त्वचा में नमी आ जाती है।

लिक्विड कार्बन फेशियल भी खास

इस फेशियल को अप्लाई करने का तरीका थोड़ा अलग होता है, लेकिन चेहरे से धूल मिट्टी के कण साफ करने के लिहाज से यह बहुत अच्छा माना जाता है। इस फेशियल में चेहरे पर कार्बन की एक लेयर लगाई जाती है, जो त्वचा में मौजूद गंदगी को पूरी तरह से साफ कर देती है। कार्बन पील फेशियल को दो स्टेप में किया जाता है। पहले स्टेप में चेहरे पर लिक्विड कार्बन की एक लेयर लगाई जाती है। दूसरे स्टेप में एक हूवर (वैक्यूम क्लीनर) का इस्तेमाल किया जाता है, जो त्वचा में मौजूद गंदगी को खींच कर साफ कर देता है। कार्बन पार्टिक्ल्स को हटाने के लिए ही लेजर लाइट का इस्तेमाल होता है। यह स्किन को पैंपर करने के लिए बेस्ट तरीका है।

सुरक्षित तरीके से कराएं टेक बेस्ड फेशियल

टेक्नोलॉजी बेस्ड एडवांस फेशियल की डिमांड है लेकिन इसके लिए अपना स्किन टाइप जरूर डिस्कस करें, क्योंकि मशीन फेशियल के बाद कई बार स्किन को धूप से बचाना होता है। सभी की त्वचा के लिए अलग- अलग तरह के सीरम होते हैं जो कि उनकी जरूरत के मुताबिक त्वचा की परतों में पहुंचाए जाते हैं। इसके बाद स्किन काफी ग्लोइंग और हेल्दी नजर आती है। यह फेशियल स्किन टाइटनिंग का काम करते हैं, जिन्हें इस फेशियल को करने की प्रॉपर ट्रेनिंग मिली हो उन्हीं से यह फेशियल कराएं । – आसिफ खान, ब्यूटी एंड मेकअप एक्सपर्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button