ताजा खबरराष्ट्रीय

उत्तराखंड : चमोली के पातालगंगा में भूस्खलन, पहाड़ दरकने से बद्रीनाथ हाईवे बंद, VIDEO में देखें खौफनाक मंजर

चमोली/देहरादून। भारी बारिश के बाद पहाड़ी इलाकों में खतरा ज्यादा बढ़ गया है। जगह-जगह लैंडस्लाइड और बाढ़ से हालात खराब हैं। भूस्खलन का ताजा वीडियो उत्तराखंड के चमोली से सामने आया है। जहां भारी बारिश के बाद के चमोली जिले में पातालगंगा लंगसी टनल पर पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। इसका दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। टनल के पास सड़क पर मलबा गिरने से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया।

अचानक भरभरा कर गिरा पहाड़

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार को भूस्खलन के कारण पहाड़ दरकने से बाधित हो गया है। इससे बदरीनाथ और हेमकुंड की यात्रा पर आने वाले हजारों यात्री रास्ते में रुके हुए हैं। लगातार बारिश के बाद आज चटक धूप से बद्रीनाथ हाईवे से सटी पहाडियां और चट्टानें खिसक रहीं हैं। पाताल गंगा नामक स्थान पर बड़ी पहाड़ी और चट्टान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। चट्टान टूटने से मलवा बोल्डर सड़क को तोड कर नदी की ओर आ गया। गनीमत रही कि जिस समय यह घटना हुई। उस समय हाइवे पर कोई वाहन नहीं चल रहा था वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। VIDEO देखने के लिए क्लिक करें…

भारी बारिश का अलर्ट जारी

प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज बुधवार को कई दौर की तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से कुमाऊं मंडल के चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में भी कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो अगले तीन दिनों तक प्रदेशभर में कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम फैसला : मुस्लिम महिलाएं भी गुजारा भत्ता मांगने की हकदार… कोर्ट ने कहा- धर्म कोई भी हो धारा 125 सबके लिए समान

संबंधित खबरें...

Back to top button