इंदौरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सांवरे के रंग में रंगा प्रदेश, जन्माष्टमी पर प्रदेश भर में तैयारियां, सोने के आभूषण और रेशमी वस्त्र पहन राधा संग झूला झूलेंगे कान्हा

भोपाल। जन्माष्टमी पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में असमंजस की स्थिति है। शहर के विभिन्न ज्योतिषियों ने पंचांग और ग्रह चाल का अध्ययन कर भक्तों की उलझन दूर कर दी है। ज्योतिषियों के अनुसार स्मार्तजन बुधवार को तथा वैष्णव मत को मानने वाले 7 सितंबर यानी गुरुवार को जन्माष्टमी का पर्व मनाएंगे।

भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का उल्लास राजधानी के मंदिरों में नजर आने लगा है। कृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। राजधानी भोपाल समेत मथुरा-वृंदावन के कृष्ण मंदिरों में 7 सितंबर को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। वहीं उज्जैन के सांदीपनि आश्रम और बड़े गोपाल मंदिर में आज जन्माष्टमी मनाई जाएगी तो वहीं इस्कॉन मंदिर में गुरुवार को जन्माष्टमी पर्व मनेगा।

मध्य रात्रि में रोहिणी नक्षत्र और अष्टमी तिथि

दरअसल, बुधवार मध्य रात्रि के समय रोहिणी नक्षत्र और अष्टमी तिथि रहेगी, जिसमें कि भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार यह दोनों संयोग इस दिन सूर्योदय के समय नहीं होने से जन्माष्टमी का पर्व अगले दिन मनाया जाएगा।

लकड़ी के फैंसी झूलों की मांग

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर बाजार में झूलों व अन्य सामग्री की दुकानें सज गई है। न्यू मार्केट, लखेरापुरा सहित अन्य पूजन सामग्री की बिक्री की दुकानों पर आकर्षक झूलों की भरमार है। विक्रेता ललित जोशी ने बताया बाजार में लकड़ी के फैंसी झूलों की डिमांड ज्यादा है। वहीं भगवान की पोशाक के लिए श्रद्धालु कढ़ाई, जरी, कांच व स्टोन से बनी पोशाक ही पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर मटकी फोड़, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नृत्य आदि के कार्यक्रम भी होंगे। वहीं कई समाजिक व धार्मिक संस्था द्वारा भजन गायन, शोभा यात्रा और पालकी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

श्रीजी मंदिर से निकलेगी चल समारोह

लाला के जन्मोत्सव पर श्रीजी मंदिर लखेरापुरा में गुरुवार सुबह 6 बजे पंचामृत स्नान के बाद भगवान श्रीकृष्ण का तिलक उत्सव होगा। इसके बाद यहां से एक चल समारोह निकाला जाएगा। यह चल समारोह लोहा बाजार, जुमेराती, मंगलवारा, इतवारा, चौक होता हुआ भवानी चौक सोमवारा पहुंचेगा। चल समारोह मार्ग में 21 स्थानों पर मटकियां बांधी गई है, चल समारोह में शामिल ग्वाल गोपाल, मटकियां फोड़ते हुए चलेंगे। वहीं स्थानिय रहवासियों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा की जाएगी। मंदिर के मुखिया श्रीकांत शर्मा ने बताया कि नवमी के दिन नंदमहोत्सव मनाया जाएगा।

अहीर यादव समाज का चल समारोह

जन्माष्टमी के मौके पर अहीर यादव समाज की ओर से राधा कृष्ण का चल समारोह निकाला जा रहा है। चल समारोह राधाकृष्ण मंदिर अहीरपुरा बरखेड़ी से शुरू होगा। इसमें अनेक झांकियां, ढोल, बैंड तासे और बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे। जिंसी चौराहा, जैन मंदिर, काली घाट, इतवारा, घोड़ा नक्कास, होते हुए चल समारोह वापस राधाकृष्ण मंदिर पहुंचेगा। यहां भक्तों के लिए भण्डारे का प्रबंध किया गया है। अहिर यादव समाज के अध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि 7 सितंबर को सुबह 11 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान श्रीराधाकृष्ण मंदिर अहीर मोहल्ल बरखेड़ी पहुचेगे। श्रीकृष्णजन्म उत्सव में शामिल होंगे। सीएम अहीर यादव समाज की बेबसाइट का भी शुभारंभ करेंगे।

सर्वधर्म मंदिर मीनाल

सर्वधर्म मंदिर मीनाल रेसीडेंसी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर के पुजारी राजाबाबू दुबे ने बताया कि मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा। जन्माष्टमी को दिन भर मंदिर में भजन कीर्तन चलेगा। रात्रि 12 बजे भगवान कृष्ण को जन्मोत्सव मनाया जायेगा। इसके बाद महाप्रसादी का वितरण होगा।

श्रीराम मंदिर में पालकी में विराजेंगे श्रीकृष्ण

पुराने शहर स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रात्रि 8 बजे से गीता और सहस्त्रार्चन पाठ होगा। इसके बाद महिलाएं और कन्याएं भगवान कृष्ण की प्रतिमा को पालकी में रखकर झूलाएंगे। इस मौके पर मंदिर में भण्डारे का प्रबंध किया गया है।

लक्ष्मी नारायण को होगा विशेष श्रृंगार

शहर के सबसे बड़े मंदिरों में से एक बिड़ला मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लक्ष्मी-नरायाण का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। वहीं पूरे मंदिर को विद्युत चलित लाइटों से सजा दिया गया है। साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए विशेष इंतजाम किए जा रहे है। इस मौके पर मंदिर मे भजन संध्या का आयोजन होगा, जो देर रात तक जारी रहेगा।

झांकी होगा आकर्षक का केंद्र

शिवाजी नगर स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में जन्माष्टमी का त्यौहार पारंपरिक तरीके से मनाई जाएगी। मंदिर समिति ने बताया कि श्रीकृष्ण के लिए आकर्षक झांकी का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसे कृष्ण जन्मोत्सव के बाद रात 12 बजे से लगाया जाएगा। झांकी का दर्शन सभी लोग कर सकते हैं। मंदिर परिसर में ही मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। साथ ही शाम से भजन कार्यक्रम शुरू होगा, जो रात तक जारी रहेगा।

बरखेड़ा में रासलीला एवं बृज की होली

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण मंदिर बरखेड़ा भेल भोपाल में रासलीला एवं बृज की होली की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में मथुरा वृंदावन के प्रसिद्ध कलाकार भाग लेंगे। मंदिर में पूरे दिन भजन होंगे एवं प्रसादी वितरण का कार्यक्रम चलता रहेगा। इस्कान मंदिर पटेल नगर में भी तैयारियां शुरू हो गई है। 7 सितंबर को जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।

श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली उज्जैनी में विशेष तैयारियां

श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली उज्जैनी में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। सांदीपनि आश्रम और बड़े गोपाल मंदिर में आज जन्माष्टमी मनाई जाएगी तो वहीं इस्कॉन मंदिर में गुरुवार को जन्माष्टमी पर्व मनेगा। इसको लेकर मंदिरों में व्यापक तैयारियां की गई है। गोपाल मंदिर में आज रात 12 बजे कान्हा का जन्म होगा। इसको लेकर मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है।

वहीं इस मौके पर सिंधिया ट्रस्ट ग्वालियर द्वारा भेजे गए 20 तोले सोने के आभूषण और आकर्षक पोशाक भगवान को धारण कराई जाएगी। मंदिर प्रशासक अजय ढाकने ने बताया कि रात 12 बजे भगवान के जन्म उत्सव के बाद महा आरती होगी और भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Krishna Janmashtami 2023 : 6 या 7 सितंबर कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी ? यहां जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त

संबंधित खबरें...

Back to top button