
स्पोर्ट्स डेस्क। अहमदाबाद में एक बार फिर क्रिकेट के साथ डिप्लोमेसी भी देखने को मिलेगी। रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल देश के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस मेगा मुकाबले को देखने के लिए पीएम मोदी, होम मिनिस्टर अमित शाह ऑस्ट्रेलियन पीएम एंथनी अल्बनीज और डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स मौजूद रहेंगे।
इस मैच देखने के लिए भारत सरकार की तरफ से निमंत्रण भेजा था जिसे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया गया। इनके साथ ही देश के दो बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। फाइनल मैच को देखने के लिए बॉलीवुड से भी कई सेलेब्स के आने की संभावना है।

इसी साल आए थे ऑस्ट्रेलियाई पीएम
इससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 मार्च 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे। उन्होंने दोनों टीमों के कप्तानों के साथ फोटो भी खिंचवाई थी। टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री और भारतीय प्रधानमंत्री राष्ट्रगान में खिलाड़ियों के साथ शामिल हुए थे।

20 साल पुरानी हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया
यह मैच इसलिए भी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर 20 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने हैं। इससे पहले दोनों देशों के बीच 2003 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में खेला गया था खेला गया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से करारी शिकस्त देकर विजेता का ताज हासिल किया था। उस समय भारतीय टीम की कमान दादा यानी सौरव गांगुली के हाथों में थी, जबकि कंगारू टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग थे।

टीम इंडिया के फाइनल तक का सफर
इस वर्ल्ड कप में भारत का विजय रथ जारी है। हर भारतवासी यही चाहता है कि अंत भला तो सब भला की तर्ज पर खिताबी जीत के साथ टीम इंडिया वन डे क्रिकेट की सरताज बने। बात अगर हालिया विश्व कप की करें तो भारत ने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था। इसके बाद दूसरे मैच में अफगानिस्तान को आठ विकेट, तीसरे मैच में पाकिस्तान को सात विकेट, चौथे मैच में बांग्लादेश को सात विकेट, पांचवें मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट, छठे मैच में इंग्लैंड को 100 रनों से मात दी थी। इसके बाद भारतीय टीम ने बाकी के लीग मैचों में श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड को हराकर इस टूर्नामेंट में लगातार 9 मैच जीतकर एक नया इतिहास रचा है।

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन
- पहला मैच : 8 अक्टूबर को भारत ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया।
- दूसरा मैच : 11 अक्टूबर को भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया।
- तीसरा मैच : 14 अक्टूबर को भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया।
- चौथा मैच : 19 अक्टूबर को भारत ने पुणे में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया।
- पांचवां मैच : 22 अक्टूबर को भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया।
- छठा मैच : 29 अक्टूबर को भारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया।
- सातवां मैच : 2 नवंबर को भारत ने मुंबई में श्रीलंका को 302 रनों से हराया।
- आठवां मैच : 5 नवंबर को भारत ने कोलकाता में साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया।
- नौवां मैच : 12 नवंबर को भारत ने बेंगलुरु में नीदरलैंड को 160 रन से हराया।
- सेमीफाइनल : 15 नवंबर को भारत ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया।
- सेमीफाइनल : 19 को भारत vs ऑस्ट्रेलिया मुकाबला अहमदाबाद में*
4 Comments