Naresh Bhagoria
13 Jan 2026
कोरबा। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में लगातार तकनीकी बाधाओं और रकबा कटौती की समस्या ने अन्नदाताओं की जान लेनी शुरू कर दी है। मात्र 24 घंटे के भीतर दो किसानों ने आत्महत्या की कोशिश की। ताजा मामला हरदी बाजार तहसील का है, जहां एक वृद्ध किसान अपनी पीड़ा लेकर तहसील कार्यालय पहुंचा और वहां जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने की कोशिश की। हालांकि, जनपद उपाध्यक्ष के समय रहते हस्तक्षेप से उसकी जान बच गई। वहीं प्रशासन ने पटवारी निलंबित और तहसीलदार को नोटिस जारी कर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, कोरबा जिले के हरदी बाजार तहसील में धान खरीदी में तकनीकी समस्याओं और रकबा कटौती की वजह से 60 वर्षीय किसान बैसाखू गोंड़ ने कीटनाशक खाकर आत्मघाती कदम उठाया। किसान ग्राम झांझ का निवासी है और पिता का नाम भुरूवा है। उसने बताया कि, पोर्टल पर उसके खेती योग्य रकबे को कम दिखाया गया, जिससे वह अपनी पूरी पैदावार नहीं बेच पा रहा था।
जानकारी के अनुसार, ग्राम झांझ निवासी 60 वर्षीय बैसाखू गोंड़ पिता भुरूवा, धान की बिक्री न हो पाने और रकबा कम दिखाए जाने से मानसिक रूप से टूट चुका था। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे वह कीटनाशक पीकर सीधा तहसील कार्यालय पहुंच गया। जैसे ही उसने जहर सेवन की बात बताई, परिसर में हड़कंप मच गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे जनपद उपाध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने संवेदनशीलता दिखाई और तुरंत अपनी गाड़ी से पीड़ित किसान को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच गई।
[featured type="Featured"]
हैरानी की बात यह है कि, इससे ठीक एक दिन पहले भी जिले में इसी समस्या के चलते एक अन्य किसान ने आत्महत्या की कोशिश की थी। लगातार दो घटनाओं ने प्रशासन की नींद उड़ा दी। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने तत्काल पाली एसडीएम रोहित सिंह को राजस्व अमले की बैठक बुलाने के निर्देश दिए।
हल्का पटवारी कामिनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
इस पूरे विवाद की जड़ ‘रकबा कटौती’ है। किसानों के अनुसार, पोर्टल पर उनकी खेती योग्य जमीन कम दिख रही है। इस वजह से वे अपनी पूरी फसल को सरकारी खरीद के माध्यम से नहीं बेच पा रहे। वृद्ध किसान बैसाखू की पीड़ा यह है कि, मेहनत से उगाई गई फसल को बेचने के लिए उसे तहसील दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कवर्धा में अवैध शराब बिक्री का भंडाफोड़ : युवक गिरफ्तार, 37 पाव देशी मदिरा जब्त