Naresh Bhagoria
13 Jan 2026
कवर्धा। कबीरधाम जिले के कवर्धा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मदिरा बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब जब्त की है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
दिनांक 12 जनवरी 2026 को थाना कवर्धा पुलिस को सूचना मिली कि, ग्राम धमकी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। उपनिरीक्षक शालिनी वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने मौके से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा।
पुलिस ने मौके से जिस युवक को गिरफ्तार किया उसकी पहचान सुभाष पारधी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 25 वर्ष है। आरोपी के पिता का नाम विजय पारधी बताया गया है और वह ग्राम धमकी का निवासी है। यह पूरा मामला कवर्धा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामने आया है, जहां पुलिस ने अवैध मदिरा बिक्री के आरोप में उसे गिरफ्तार किया।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से विभिन्न ब्रांड की देशी शराब बरामद की गई। आरोपी के पास शराब रखने या बेचने से संबंधित कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं पाए गए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 37 पाव अवैध मदिरा बरामद की। इसमें 30 पाव शोले प्लेन देशी मदिरा, 4 पाव रोमियो देशी मदिरा मसाला और 3 पाव बॉम्बे गोवा व्हिस्की शामिल हैं। बरामद सभी मदिरा को गवाहों की मौजूदगी में सीलबंद कर जब्त किया गया।
[featured type="Featured"]
आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया। मौके पर देहाती नालसी तैयार कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के निर्देशन और डीएसपी कृष्णा चंद्राकर के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। थाना प्रभारी योगेश कश्यप एवं उनकी टीम ने सतर्कता और समन्वय के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया।
कबीरधाम पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि, यदि कहीं भी अवैध मदिरा बिक्री या अन्य संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। समय पर सूचना मिलने से अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें: हैवानियत...अपने खेत में मटर की फली खा रही चार साल की मासूम को गोद में उठा ले गया पड़ोसी और किया दुष्कृत्य