ताजा खबरराष्ट्रीय

Kolkata Doctor Rape-Murder Case : मीटिंग में नहीं आए डॉक्टर, ममता बनर्जी करती रहीं इंतजार, बोलीं- मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार

कोलकाता। कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सरकार और जूनियर डॉक्टर्स में मचे घमासान के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहली बार इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि मैं जनता के लिए इस्तीफा देने को तैयार हूं। राज्य की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी डॉक्टरों का विरोध जारी रहने पर ममता बनर्जी ने कहा कि मैं लोगों के हित में यह कदम उठाने के लिए तैयार हूं।

इससे पहले धरना दे रहे जूनियर डॉक्टर्स ने गुरुवार (12 सितंबर) को एक बार फिर सरकार से बातचीत करने से इनकार कर दिया। डॉक्टर्स अपनी मांगों पर अड़े हैं। उनका कहना है कि बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग की जाए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मांग को ठुकरा दिया। ममता ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दो घंटे के इंतजार के बाद भी डॉक्टर्स नहीं आए, जिसके बाद यह बैठक विफल हो गई।

ममता का लाइव स्ट्रीमिंग से इनकार

ममता ने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप-मर्डर का मामला कोर्ट में चल रहा है, इसलिए हम इस मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग की इजाजत नहीं दे सकते। ममता ने आगे कहा- “हमने बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग की तैयारी की थी और सुप्रीम कोर्ट की अनुमति लेकर यह रिकॉर्डिंग डॉक्टर्स को दी जा सकती थी, लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग की मांग को कोर्ट में चल रहे मामले के कारण नहीं माना जा सकता।”

तीसरी बार सरकार की बातचीत विफल

मुख्य सचिव मनोज पंत ने जूनियर डॉक्टर्स को शाम 5 बजे बैठक के लिए बुलाया था। डॉक्टर्स शाम 5 बजकर 25 मिनट पर पहुंचे और उनके डेलिगेशन में 30 सदस्य थे, जबकि सरकार ने 15 सदस्यों की अनुमति दी थी। मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने डॉक्टर्स को समझाने की कोशिश की थी कि वे लाइव स्ट्रीमिंग की शर्त न रखें, लेकिन डॉक्टर्स अपनी मांगों पर अड़े रहे। यह पिछले तीन दिनों में सरकार द्वारा की गई तीसरी बातचीत की कोशिश थी, लेकिन इससे पहले भी डॉक्टर्स ने सरकार के प्रस्तावों को खारिज कर दिया था।

जूनियर डॉक्टर्स ने सरकार के साथ बातचीत के लिए चार शर्तें रखीं

  1. 30 मेंबर्स के डेलिगेशन को बैठक में शामिल होने की अनुमति दी जाए।
  2. नबन्ना में बैठक हो और उसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाए।
  3. बैठक में केवल डॉक्टर्स की पांच मांगों पर चर्चा हो।
  4. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में जरूर मौजूद रहें।

क्या हैं डॉक्टर्स की मांगें ?

इन मांगों के अलावा, डॉक्टर्स ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप और मर्डर मामले में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ सख्त कार्रवाई, कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल का इस्तीफा और मेडिकल कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

ED की छापेमारी जारी

दूसरी ओर, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के ठिकानों पर छापेमारी जारी रखी है। घोष पर वित्तीय गड़बड़ी का आरोप है और पिछले एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब ED ने उनके ठिकानों पर छापा मारा है। घोष ने 12 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button