ताजा खबरराष्ट्रीय

Kerala Blast Update : अब 12 साल की बच्ची ने तोड़ा दम… एर्नाकुलम में हुए सीरियल ब्लास्ट में तीसरी मौत; 20 सदस्यीय टीम करेगी जांच

एर्नाकुलम। केरल के एर्नाकुलम में रविवार (29 अक्टूबर) को कन्वेंशन सेंटर में हुए सीरियल ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 3 हो गई है। विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुई 12 साल की एक बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि दो महिलाओं की पहले ही हो मौत गई थी। इस धमाके में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 5 की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं इस ब्लास्ट की जांच 20 सदस्यीय टीम करेगी।

सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया- इस घटना की जांच ADGP कानून एवं व्यवस्था के नेतृत्व में एक विशेष टीम करेगी। जिसमें 20 सदस्य होंगे। वहीं मुख्यमंत्री ने सोमवार (30 अक्टूबर) सुबह 10 बजे हादसे को लेकर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

वीडियो जारी कर आरोपी ने किया सरेंडर

केरल के लॉ एंड ऑर्डर एडीजी अजित कुमार के अनुसार इस मामले में एक शख्स ने कोडकारा पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर किया है। उसने कन्वेंशन सेंटर में बम रखने की बात स्वीकार कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। डोमिनिक मार्टिन नाम के इस आरोपी ने सोशल मीडिया पर इस घटना में अपना हाथ होना बताया है। पुलिस को उसके मोबाइल से IED ब्लास्ट के लिए इस्तेमाल हुए रिमोट के विजुअल भी मिल गए हैं। डोमिनिक ने सरेंडर करने से पहले फेसबुक लाइव के जरिए खुद के द्वारा ब्लास्ट किए जाने की बात कबूली थी।

धर्म की नापसंदगी बना हमले की वजह

पुलिस को दिए बयान में डॉमिनिक ने इस ब्लास्ट की वजह बताई है। उसने पुलिस को दिए बयान में माना है है कि वो भी ईसाई धर्म के यहोवा समूह से है, लेकिन उसे यह विचारधारा पसंद नहीं थी। मार्टिन के बयान के अनुसार वो इस पंथ की विचारधारा को देश के लिए खतरा मानता है, क्योंकि इस विचारधारा के मानने वाले युवाओं के दिमाग में जहर घोल रहे हैं। हालांकि इससे पहले कन्नूर पुलिस ने भी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था। झारखंड मूल के इस व्यक्ति के पास से एक संदिग्ध बैग मिला था।

गृह मंत्रालय में हाई-लेवल मीटिंग

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद रविवार (29 अक्टूबर) को गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों के अफसरों के साथ हाई-लेवल मीटिंग की। अफसरों से घटना की पूरी जानकारी लेने के साथ ही इसकी जांच के लिए NIA और IB की टीम को भेजने का निर्देश दिए। केंद्रीय गृह मंत्री 28 अक्टूबर से 3 दिनों के दौरे पर मध्य प्रदेश में हैं, ऐसे में वे मीटिंग में वर्चुअली जुड़े।

टिफिन बॉक्स के अंदर रखा था IED!

केरल के कलामासेरी में स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार (29 अक्टूबर) सुबह साढ़े 9 बजे के करीब जब 2 हजार लोग प्रार्थना कर रहे थे, उसी दौरान 5 मिनट के अंदर एक के बाद एक लगातार तीन ब्लास्ट हुए। सुबह करीब 9:45 बजे प्रेयर खत्म होने के बाद पहला धमाका हॉल के बीचों-बीच हुआ। कुछ सेकेंड बाद हॉल के दोनों तरफ दो और धमाके हुए। देखें वीडियो…

केरल डीजीपी शेक दरवेश साहेब के मुताबिक, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि विस्फोट एक IED डिवाइस से हुआ था। विस्फोटक सामग्री की पहचान फॉरेंसिक जांच के बाद ही की जा सकती है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिवाइस एक टिफिन बॉक्स में मिला था।

हमास के समर्थन में हुई थी रैली

केरल में फिलिस्तीन के समर्थन में मुस्लिम संगठन पिछले कुछ दिनों से लगातार रैलियां कर रहे हैं। एर्नाकुलम में भी हमास के समर्थन में इस धमाके से दो दिन पहले एक रैली हुई थी। वहीं मल्लपुरम में शुक्रवार (27 अक्टूबर) को फिलिस्तीन के सपोर्ट में एक और रैली हुई थी, जिसमें हमास नेता खालिद मशेल वर्चुअली जुड़ा था।

ये भी पढ़ें- Kerala Blast Update : मृतकों की संख्या 2 हुई, 52 घायलों में से 6 गंभीर, एक आरोपी ने सरेंडर कर विस्फोट करना कबूला

संबंधित खबरें...

Back to top button