राष्ट्रीय

Rampath Yatra: कम खर्च में छह शहरों की तीर्थ यात्रा कर सकेंगे यात्री, पुणे में ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र के पुणे से रामपथ यात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह ट्रेन पुणे से चलकर सारे धार्मिक स्थलों पर होते हुए वापस पुणे पहुंचेगी। तीर्थयात्रियों की यह यात्रा 8 दिन और 7 रात की होगी। मंडल रेल प्रबंधक रेनू शर्मा ने बताया कि इस ट्रेन में तीर्थयात्रियों की सुख-सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है। पुणे जंक्शन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे।

8 दिन और 7 रात का ट्रैवल पैकेज

दरअसल, आईआरसीटीसी ने राम भक्तों के लिए स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाई है। इस ट्रेन के जरिए यात्री बहुत कम खर्च में अयोध्या से लेकर चित्रकूट और वाराणसी तक कुल छह शहरों की तीर्थ यात्रा कर सकेंगे। भारतीय रेलवे की इस ट्रेन का नाम है रामपथ यात्रा स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन। इसके तहत यात्रियों को आठ दिनों और सात रातों का ट्रैवल पैकेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़े: पुणे में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने श्रद्धालुओं को रौंदा, 2 लोगों की मौत, 30 घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button