ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में हार के बाद कांग्रेस में फेरबदल, PCC चीफ पद से कमलनाथ की विदाई, जीतू पटवारी होंगे नए प्रदेश अध्यक्ष, उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष, हेमंत कटारे उप नेता प्रतिपक्ष बने

दिल्ली/ भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में हुई हार के बाद कांग्रेस मे प्रदेश कांग्रेस में बड़ा फेरबदल किया है। पिछले साढ़े 5 साल से पीसीसी चीफ रहे कमलनाथ को पार्टी ने पद से हटाकर उनकी जगह पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।

इसके साथ ही एमपी कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष के पद पर उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष के पद पर हेमंत कटारे को नियुक्त किया है। दिग्विजय सिंह कैंप के माने जाने वाले जीतू पटवारी हालांकि इस बार इंदौर की राउ सीट से विधानसभा चुनाव हार गए हैं, लेकिन पार्टी ने उन्हें संगठन को दुरुस्त करने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जीतू कमलनाथ सरकार में मंत्री रहने के साथ ही युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भी रहे हैं।

 

कांग्रेस ने जताया युवा नेताओं पर भरोसा

प्रदेश में अब तक उम्रदराज नेताओं को ही कांग्रेस की अहम जिम्मेदारी मिली हुई थी। विधानसभा चुनाव तक बुजुर्ग नेता 77 वर्षीय कमलनाथ पीसीसी के चीफ थे। एमपी में नेता प्रतिपक्ष का पद भी सीनियर लीडर डॉ गोविंद सिंह के पास था, जिनकी उम्र 72 साल से अधिक है।

इस बार पार्टी ने हार से सबक लेते हुए 50 साल के जीतू पटवारी को पीसीसी चीफ बनाया है जबकि लगभग 49 साल के उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष और 38 साल के हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है। पार्टी को यही उम्मीद है कि अपने पूर्ववर्तियों से अपेक्षाकृत ज्यादा युवा ये नेता कांग्रेस की गिरती हुई साख को सुधार लेंगे। सिंघार गंधवानी सीट से लगातार चार बार के विधायक हैं, जबकि पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिवंगत सत्यदेव कटारे के पुत्र हेमंत दूसरी बार विधायक बने हैं।

 पक्ष-विपक्ष मे मालवा-निमाड़ का बढ़ा रसूख

इस बार प्रदेश की राजनीति में लंबे अरसे के बाद मालवा निमाड़ अंचल का दबदबा देखने को मिलेगा। प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा जहां मालवा अंचल के उज्जैन और मल्हारगढ़ से नाता रखते हैं, वहीं अब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी मालवा के इंदौर और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार निमाड़ में आने वाली गंधवानी सीट से नाता रखते हैं। उमंग लगातार चार बार से इस सीट से चुनाव जीत रहे हैं।

कमलनाथ ने दी तीनों को बधाई

प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष कमलनाथ ने एआईसीसी द्वारा आदेश जारी होते ही सोशल मीडिया के जरिए नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया “X” लिखा कि, ” जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष, उमंग सिंघार को कांग्रेस विधायक दल का नेता एवं हेमंत कटारे को उपनेता मनोनीत किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं”,  गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद कमलनाथ ने पीसीसी चीफ के पद को छोड़ने की मंशा आलाकमान को जताई थी।

 

 

ये भी पढ़ें- MP विधानसभा चुनाव में हार के बाद आई कमलनाथ के इस्तीफे की खबर, मीडिया सलाहकार ने किया खंडन

संबंधित खबरें...

Back to top button