ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP विधानसभा चुनाव में हार के बाद आई कमलनाथ के इस्तीफे की खबर, मीडिया सलाहकार ने किया खंडन

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद गुरुवार शाम को पीसीसी चीफ कमलनाथ के इस्तीफा देने की खबर सुर्खियों में आई। सूत्रों ने दावा किया कि एमपी में हुई हार के बाद आखिरकार कमलनाथ ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा पार्टी प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दिया। खबर वायरल होते ही पीसीसी के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने इस खबर को निराधार बताते हुए इसका खंडन कर दिया। पीयूण ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट “X” पर लिखा कि कमलनाथ के इस्तीफे से जुड़ी खबरें निराधार है।

कल दे सकते हैं इस्तीफा

कमलनाथ फिलहाल दिल्ली में हैं और पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एमपी में हार पर मंथन के लिए कल कांग्रेस की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे। फिलहाल इस तरह की खबरें आ रही हैं कि कमलनाथ इस बैठक में हार के लिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

तो…कांग्रेस को साढ़े 5 साल बाद मिलेगा नया पीसीसी चीफ

कमलनाथ पिछले साढ़े 5 साल से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का दायित्व निभा रहे हैं। कमलनाथ अप्रेल 2018 में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने थे।  दिसंबर 2018 में वे एमपी के सीएम बने लेकिन सिंधिया की बगावत के कारण 15 महीने तक कांग्रेस सरकार चल सकी। कमलनाथ के नेतृत्व में पार्टी ने 15 साल बाद विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी।

दिल्ली में बुलाई बैठक

2023 के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जमकर मेहनत की थी। लेकिन कांग्रेस की सत्ता में वापसी नहीं हो सकी और कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार हार के कारणों पर मंथन के लिए कल शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक बुलाई है। इस बैठक में राहुल गांधी के भी मौजूद रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- रविवार तक खत्म हो जाएगा CM फेस पर बना सस्पेंस, कैलाश विजयवर्गीय बोले- तीनों राज्यों में चला मोदी मैजिक

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button