राष्ट्रीय

Delhi Kanjhawala Case : घटना के वक्त अकेली नहीं थी युवती, साथ में थी फ्रेंड… CCTV फुटेज में हुआ खुलासा

नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला में स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारने के बाद 12 किमी तक घसीटने के मामले में एक और नया खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि जब हमने मृतक युवती के रास्ते का पता लगाया तो सामने आया कि वह अपनी स्कूटी पर अकेली नहीं थी। उसके साथ फ्रेंड भी साथ में थी। कार की टक्कर लगने के बाद एक लड़की को चोट आई थी, लेकिन वह मौके से भाग निकली। जबकि, दूसरी लड़की कार में फंसी रह गई थी।

CCTV फुटेज आया सामने

दिल्ली पुलिस ने रोहिणी इलाके के एक होटल के सामने लगे CCTV फुटेज के आधार पर खुलासा किया है। जिसमें मृतका अपनी फ्रेंड के साथ बातचीत करते हुए दिख रही है। इसके बाद दोनों स्कूटी पर बैठकर निकल जाती हैं।

कार ने लड़की को 12KM तक घसीटा

दिल्ली के कंझावला इलाके में 31 दिसंबर को कार सवार 5 युवकों ने 20 साल की एक युवती को टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक कार लेकर भागने लगे। लड़की कार के नीचे फंसी रही और करीब 12 किलोमीटर तक सड़क पर घिसटती रही और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस घटना में कार सवार पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल (27) है।

5 आरोपियों में से एक बीजेपी नेता

इस कांड में जो 5 आरोपी हैं, उनमें एक बीजेपी नेता है। इसका नाम मनोज मित्तल है, जिसकी सुल्तानपुरी में राशन की दुकान है। हादसे के समय वो कार में मौजूद था।

चश्मदीद ने बताया- कार में फंसा था शव

घटना के चश्मदीद दीपक का कहना था कि, सुबह के समय करीब 3:15 बजे दीपक दूध की डिलीवरी का इंतजार कर रहे थे, तभी कार को आते देखा। कार सामान्य गति में थी और देखने से लग रहा था कि उसे चलाने वाला नॉर्मल है। कार में पीछे के पहियों से तेज आवाज आ रही थी। शव जब तक कार में फंसा रहा, तब तक कार को इधर-उधर कर दौड़ाते रहे। जब शव गिर गया तो वे उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए। दीपक बेगमपुर तक बलेनो कार के पीछे गया।

परिवार में मेरी बेटी ही थी कमाने वाली : मृतका की मां

पीड़िता की मां ने कहा कि, वह शादियों के लिए इवेंट प्लानर का काम करती थी। सुबह मुझे पुलिस का फोन आया और दुर्घटना के बारे में बताया गया। हमारे परिवार में मेरी बेटी ही कमाने वाली थी। उसने इतने कपड़े पहने थे लेकिन उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था, यह कैसा हादसा था। वहीं मृतका के मामा का कहना है कि, उन्हें पुलिस जांच पर भरोसा नहीं है। उन्होंने इस मामले में CBI जांच की मांग की है।

पूरा सच सामने आना चाहिए : स्वाति मालीवाल

दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने न्यू ईयर के जश्न पर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- दिल्ली के कंझावला में एक लड़की की नग्न अवस्था में लाश मिली, बताया जा रहा है कि कुछ लड़कों ने नशे की हालत में गाड़ी से उसकी स्कूटी को टक्कर मारी और उसे कई किलोमीटर तक घसीटा। ये मामला बेहद भयानक है, मैं दिल्ली पुलिस को हाज़िरी समन जारी कर रही हूं। पूरा सच सामने आना चाहिए।

स्वाति मालीवाल ने पुलिस से पूछे कई सवाल

– क्या लड़की के साथ यौन शोषण हुआ ?
– कितने KM तक लड़की को घसीटा ?
– क्या कहीं चेक पोस्ट या PCR नहीं थी ?
– PCR कॉल पर क्या एक्शन हुआ ?
– न्यू ईयर पर क्या सुरक्षा इंतजाम थे ?

काम के बाद घर लौट रही थी युवती

दिल्ली पुलिस के आउटर जिले के DCP हरेंद्र सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर की रात करीब 3 बजे कंझावला से कंट्रोल रूम को कॉल पर जानकारी मिली थी कि यहां एक युवती निर्वस्त्र हालत में पड़ी है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि उसके शरीर पर कई जख्म थे। लहूलुहान शव के शरीर पर एक कपड़े भी नहीं थे। सड़क की रगड़ से उसके शरीर के ज्यादातर हिस्सों पर घाव हो गए थे। बताया जा रहा है कि युवती कल देर रात एक प्राइवेट फंक्शन में वेलकम गर्ल का काम करके घर लौट रही थी। उसी दौरान उसके साथ ये हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना… कार सवारों ने युवती को घसीटा, मौत; 5 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- Delhi Kanjhawala Case : लोगों का फूटा गुस्सा, सुल्तानपुरी थाने का किया घेराव; LG ने पुलिस कमिश्नर को भेजा समन

ये भी पढ़ें- Delhi Kanjhawala Case: स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से पूछा सवाल, कहा- न जांच हुई न गवाहों से पूछताछ, क्या छिपाने की कोशिश….

ये भी पढ़ें- कंझावला कांड : अमित शाह ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट, परिजन बोले- पीएम रिपोर्ट के बाद ही करेंगे अंतिम संस्कार

ये भी पढ़ें- पुलिस को एक घंटे पहले कॉल मिली थी, वे बार-बार पूछते रहे, मैंने शव कहां देखा : कंझावला कांड के चश्मदीद

संबंधित खबरें...

Back to top button