
नए साल के दूसरे दिन सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में एक हादसा हो गया। यहां क्वीन्सलैंड में दो हेलीकॉप्टर की आपस में टक्कर हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना एक मरीन थीम पार्क के पास हुई।
रेस्क्यू में आई दिक्कत
क्वींसलैंड के पुलिस निरीक्षक गैरी वॉरेल के अनुसार दोनों हेलीकॉप्टर हवा में उस समय आपस में टकरा गए जब वे गोल्ड कोस्ट के मेनबीच के ऊपर से गुजर रहे थे। उसी दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया। अधिकारियों ने कहा कि, घटना समुद्र तट पर होने की वजह से रेस्क्यू करने में दिक्कत आई। देश के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में एक गोल्ड कोस्ट पर छुट्टियों के दौरान काफी भीड़ रहती है।
कैसे हुआ हादसा
यह घटना ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड स्थित एक समुद्री बीच पर हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा एक थीम पार्क के पास हुआ। यहां लोग हेलीकॉप्टर में जॉय राइड कर रहे थे। बताया जा रहा है कि, एक हेलीकॉप्टर नीचे उतर रहा था, जबकि दूसरा टेक ऑफ कर रहा था। उसी दौरान दोनों में टक्कर हो गई।
हादसे में पायलट समेत 4 की मौत
रेस्क्यू टीम के एक अधिकारी ने बताया कि, हेलीकॉप्टर थीम पार्क के ही थे। जो हेलिकॉप्टर नीचे गिरा उसमें सवार 7 लोगों में से पायलट समेत 4 की मौत हो गई। इसके अलावा पार्क में मौजूद एक महिला और उसके दो बच्चों को गंभीर चोट आई हैं। वहीं दूसरे हेलीकॉप्टर में सवार 6 लोग भी घायल हो गए।