
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह हड़कंप मच गया। प्रदेश से गुजर रही झेलम एक्सप्रेस में बम मिलने की सूचना मिली थी। इसके बाद ट्रेन को आरपीएफ व जीआरपी द्वारा सर्च किया गया, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। इस मामले में झेलम एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री को RPF ने अरेस्ट भी किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। 7 साल पहले भी झेलम एक्सप्रेस में बम मिलने की सूचना मिली थी।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे झेलम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली। जिसके बाद ट्रेन को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रोक कर सर्चिंग की गई, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। बम स्क्वायड दस्ते और पुलिस ने सर्चिंग के बाद झेलम एक्सप्रेस को रवाना कर दिया। ट्रेन में सफर कर रहे एक पैसेंजर ने ही पुलिस को बम होने की जानकारी दी थी। पुलिस ने बम की सूचना देने वाले को हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।
आरपीएफ कमांडेंट प्रशांत यादव के मुताबिक, बम की सूचना देने वाला युवक मानसिक रूप से बीमार नजर आ रहा है, हालांकि पूछताछ के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा।
#भोपाल : #झेलम_एक्सप्रेस में #बम की धमकी, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया, #RPF और #GRP की टीम ने की सर्चिंग। ट्रेन में कुछ नहीं मिलने पर किया गया रवाना।@RailMinIndia @BhopalDivision #Bhopal #RaniKamalapatiRailwayStation #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/jKs0LHLEQL
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 3, 2024
ये भी पढ़ें- भोपाल नगर निगम की कार्रवाई : जहानुमा रिट्रीट समेत 10 मैरिज गार्डन पर तालाबंदी, अब तक 27 मैरिज गार्डन हो चुके हैं सील
One Comment