कोविड संक्रमण रोक पाने में असफल रहे जापान के पीएम योशिहिदे सुगा देंगे इस्तीफा, हो रही थी काफी आलोचना
Publish Date: 3 Sep 2021, 11:42 AM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में जमकर तबाही मचाई है। करीब 45 लाख लोगों की इससे मौत हो चुकी है। इसी बीच जापान के पीएम योशिहिदे सुगा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद से जल्द इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि वे सत्तारूढ़ पार्टी का नेतृत्व करने के लिए आगे अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं करेंगे। इससे संकेत मिलते हैं कि सितंबर अंत तक वह जापान के पीएम पद से इस्तीफा दे देंगे।
29 सितंबर को होना है चुनाव
जापानी मीडिया के मुताबिक सुगा ने शुक्रवार को उनकी सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के कार्यकारी अधिकारियों को बताया कि वह पार्टी का नेतृत्व करने के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं करेंगे, जिसके लिए 29 सितंबर को चुनाव होने हैं। इसका मतलब है कि जापान को एक नया नेता मिलेगा, जो एलडीपी के प्रमुख के रूप में चुना जाएगा।
हो रही थी आलोचना
पार्टी को संसद में बहुमत प्राप्त होने की वजह से उसके नेता को ही जापान का नेता चुना जाएगा। कोरोना से निपटने के लिए तेजी से कार्रवाई न करने और जन स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के बावजूद ओलिंपिक आयोजित करने को लेकर सुगा की देश में काफी आलोचना की जा रही है। इन्हीं आलोचनाओं और अपनी समर्थन रेटिंग्स में गिरावट के चलते सुगा ने पीएम पद से हटने का एलान कर दिया।