Naresh Bhagoria
10 Nov 2025
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीयूएच) से जुड़े एक बड़े अंतरराज्यीय एवं अंतरराष्ट्रीय आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और दो डॉक्टरों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों में साझा तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। बरामदगी में 2,900 किलोग्राम आईईडी बनाने की सामग्री भी शामिल है, जिसमें विस्फोटक, रसायन, ज्वलनशील पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, बैटरी, तार, रिमोट कंट्रोल, टाइमर और धातु की चादरें आदि शामिल हैं।
पुलिस ने कहा कि 19 अक्टूबर को श्रीनगर के बनपोरा नौगाम में विभिन्न स्थानों पर जैश-ए-मोहम्मद के कई पोस्टर चिपकाए गए थे, जिनमें पुलिस और सुरक्षा बलों को धमकी और डर दिखाया गया था। इसके बाद श्रीनगर के नौगाम थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'जांच से पता चला है कि यह एक सफेदपोश आतंकवादी तंत्र है जिसमें कट्टरपंथी पेशेवर एवं छात्र शामिल हैं, जो पाकिस्तान और अन्य देशों के विदेशी संचालकों के संपर्क में हैं।' पुलिस ने कहा, 'यह समूह अपनी विचारधारा को आगे बढ़ाने, समन्वय करने, धन की आवाजाही एवं रसद के लिए ए्क्रिरप्टेड चैनलों का उपयोग करता था। सामाजिक एवं धर्मार्थ कार्यों की आड़ में पेशेवर एवं शैक्षणिक नेटवर्क के माध्यम से धन जुटाया गया। आरोपी दूसरे लोगों की पहचान कर उन्हें कट्टरपंथी बनाने, आतंकवादी समूहों में भर्ती करने, धन जुटाने, रसद की व्यवस्था करने, हथियार, गोला-बारूद और आईईडी तैयार करने वाली सामग्री जुटाने में मदद करता था।'
आरिफ निसार डार उर्फ साहिल, यासिर-उल-अशरफ, मकसूद अहमद डार उर्फ शाहिद सभी नौगाम निवासी, शोपियां के मोलवी इरफ़ान अहमद, गांदरबल के ज़मीर अहमद अहंगर उर्फ मुतलाशा, पुलवामा के डॉ. मुजम्मिल अहमद गनाई उर्फ मुसैब और कुलगाम के डॉ. अदील शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर सहारनपुर में भी तलाशी ली। बरामद सामान में एक चीनी पिस्तौल, एक बेरेटा पिस्तौल, एक एके 56 राइफल, एक एके क्रिनकोव राइफल और इनके गोला बारूद समेत 2900 किलोग्राम आईईडी बनाने की सामग्री शामिल हैं।