राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: इलाज के दौरान आतंकी की हार्ट अटैक से मौत, भारतीय सेना पर फिदायीन हमले की कबूली थी बात

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में इलाज के दौरान आतंकी तबरक हुसैन (32) की मौत हो गई। 21 अगस्त को नौशेरा में LOC पर घुसपैठ करने की कोशिश करने के दौरान सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ा था। फायरिंग में घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद अब हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई।

तबरक ने पूछताछ के दौरान किए कई खुलासे

आतंकवादी ने बताया था कि एक पाकिस्तानी कर्नल ने उसे भारतीय पोस्ट पर फिदायीन आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए 30 हजार पाकिस्तानी रुपए (10,980 भारतीय रुपए) दिए थे। पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के कोटली के सब्ज़कोट गांव के रहने वाले हुसैन ने यह भी खुलासा किया था कि उसने अपने साथियों के साथ 2 से 3 भारतीय चौकियों की रेकी की थी।

21 अगस्त को घुसपैठ की कोशिश

नौशेरा के झंगर सेक्टर में तैनात जवानों ने 21 अगस्त को तड़के एलओसी पर 2-3 आतंकियों की गतिविधि देखी। उनमें से एक आतंकी भारतीय चौकी के करीब आया और बाड़ काटने की कोशिश की। जवानों द्वारा की गई फायरिंग में वो घायल हो गया और उसे पकड़ लिया गया। इसके साथ आए दो आतंकी जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए। घायल आतंकी को जवानों ने अस्पताल में भर्ती कराया।

गौरतलब है कि पकड़े गए तबारक को उसके भाई हारून अली के साथ 2016 में भी पकड़ा गया था, जिसे कुछ वर्ष जेल में रखने के बाद पाकिस्तान को लौटा दिया गया था।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : LOC पर घुसपैठ की दो कोशिश नाकाम, पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी ने उगले कई राज

पाकिस्तानी सेना के मेजर ने दी थी आतंकी बनने की ट्रेनिंग

नौशेरा में पकड़ा गया तबारक लंबे समय से आतंकवाद से जुड़ा था। तबारक ने बताया कि उसे पाकिस्तानी सेना के मेजर रजाक ने ट्रेनिंग दी थी। साथी आतंकियों के साथ मैं मरने के लिए आया था लेकिन मेरे साथ धोखा हुआ। साथी मुझे छोड़कर चले गए और मैं यहां भारतीय फौज के हाथों पकड़ा गया।

तबारक ने बताया कि पाकिस्तानी सेना आतंकियों की ट्रेनिंग के लिए कई कैंप चला रही है। उसने लश्कर-ए-ताइबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के साथ छह माह की ट्रेनिंग ली है। राजोरी मिलिट्री अस्पताल के कमांडेंट ब्रिगेडियर राजीव नायर ने कहा कि गिरफ्तार किए जाने के दौरान तबारक जोर-जोर से ‘मैं मरने के लिए आया था, मुझे धोखा दे दिया, भाई जान मुझे यहां से निकालो’ बोल रहा था।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button