श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार शाम से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ मे तीन जवान शहीद हो गए। कुलगाम जिले के हल्लन मंज़गाम जंगल में मुठभेड़ के दौरान तीन जवान घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। श्रीनगर के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती तीनों जवानों की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई।
मुठभेड़ में बदला तलाशी अभियान
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के हल्लन मंज़गाम जंगल क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया। उसी दौरान आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी करने के चलते तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया, सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की। मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए, जिनकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है।
https://twitter.com/ChinarcorpsIA/status/1687531618767142912?s=20