ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा सड़क हादसा : 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 36 लोगों की मौत… 19 घायल; किश्तवाड़ से जम्मू जा रहे थे 55 पैसेंजर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के अस्सार इलाके में बुधवार (15 नवंबर) को बड़ा हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी एक बस 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में करीब 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है, ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है। बताया जा रहा है कि, बस में करीब 55 यात्री सवार थे। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी। इसी दौरान बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। बस में 55 पैसेंजर सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। घायलों को किश्तवाड़ जिला अस्पताल और डोडा के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है। जिस जगह यह हादसा हुआ है, वहां से एक सड़क गुजरी है, जिसके टर्न पर काफी गहरी खाई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां से मोड़ते वक्त बस अनियंत्रित हो गई और भीषण हादसा हो गया।

एलजी ने जताया दुख

हादसे पर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि, ‘डोडा के अस्सर में दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं है। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए मंडलायुक्त एवं जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है।’ देखें पोस्ट…

प्रधानमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बस हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया है। इसके साथ ही मुआवजे का भी ऐलान किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा गया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई दुर्घटना के कारण लोगों की मृत्यु से पीड़ा हुई है। मेरी संवेदनाएं अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारजनों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” पीएमओ ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। देखें पोस्ट…

संबंधित खबरें...

Back to top button