ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : उरी सेक्टर में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

श्रीनगरजम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। सेना ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि 21 अक्टूबर को आतंकी LoC के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें रोकने के लिए भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

6 पिस्टल, 4 हैंड ग्रेनेड बरामद

सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा- भारतीय सेना, जम्मु कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों के 21 अक्टूबर 2023 को हुए संयुक्त अभियान में बलों ने बारामूला के उरी सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना ने बताया कि घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गई जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। सेना के अनुसार, 6 पिस्तौल और 4 हैंड ग्रेनेड जब्त किए जा चुके हैं और अभियान अभी जारी है।

भारत-पाक के बीच 2021 में युद्धविराम का समझौता हुआ

भारत और पाकिस्तान ने 25 फरवरी, 2021 को युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। दोनों देशों ने घोषणा की कि वे जम्मू-कश्मीर और अन्य क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा (LOC) पर युद्धविराम पर सभी समझौतों का सख्ती से पालन करेंगे।

2020 में लगभग 5,000 युद्धविराम उल्लंघन या सीमा पार से गोलीबारी की घटनाएं हुईं। जिसकी वजह से कई मौतें हुईं। इस साल फरवरी में दोनों देशों द्वारा संघर्ष विराम की घोषणा तीसरे वर्ष में प्रवेश कर गई थी। भारत और पाकिस्तान ने शुरुआत में 2003 में युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन पाक ने अक्सर समझौते का उल्लंघन किया। 2020 में 5,000 से अधिक उल्लंघन दर्ज किए गए- जो एक वर्ष में सबसे अधिक हैं। 2021 में युद्धविराम की घोषणा से पहले, पाकिस्तान ने एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की थी।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने LOC पर किया सीजफायर का उल्लंघन, अरनिया सेक्टर में की फायरिंग; BSF के दो जवान घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button