ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : नसरल्लाह की हत्या के विरोध में बड़गाम में प्रदर्शन, महबूबा मुफ्ती ने बताया शहीद, रद्द किया चुनावी प्रचार

जम्मू-कश्मीर। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की हत्या के विरोध में जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में प्रदर्शन और रैली निकाली गई। यह प्रदर्शन हिजबुल्लाह के समर्थकों द्वारा आयोजित किया गया था, जो लेबनान में एक शक्तिशाली शिया इस्लामवादी संगठन है। इसी बीच पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने इजराइली हमलों में लेबनान और गाजा में मारे गए लोगों एवं विशेषकर हसन नसरल्लाह को शहीद बताया है। हसन नसरल्लाह के समर्थन में रविवार की चुनावी दौरा रद्द किया।

दरअसल, 27 सितंबर की रात साढ़े 9 बजे इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई हमले किए, जिसमें नसरल्लाह की मौत हो गई। इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया था।

देखें वीडियो

नसरल्लाह के समर्थन में निकाली रैली

कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता आगा सैयद रूहुल्लाह मेंहदी ने हिजबुल्लाह नेता की हत्या पर शोक जाहिर करते हुए अपनी सभी चुनाव रैली रद्द कर दी। शनिवार शाम जैसे ही हिजबुल्लाह ने हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की वैसे ही श्रीनगर और बड़गाम के इलाकों में लोग सड़कों पर आ गए और इजराइल के खिलाफ नारेबाजी की। नसरल्लाह के समर्थन में जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में लोगों ने रैली भी निकाली गई। प्रदर्शनकारियों ने नसरल्लाह की तस्वीरें और हिजबुल्लाह के झंडे लेकर रैली निकाली और इजराइल के खिलाफ नारे लगाए।

महबूबा ने बताया शहीद

पूर्व सीएम एवं पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने भी नसरल्लाह की मौत के बाद शोक जताया है। उन्होंने अपने चुनावी कार्यक्रम रद्द करते हुए एक्स पर लिखा। लेबनान और गाजा के शहीदों, खास तौर पर हसन नसरुल्लाह के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मैं कल (रविवार) अपना चुनाव प्रचार रद्द कर रही हूं। हम इस दुख और आदर्श प्रतिरोध की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।

इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ता तनाव

पिछले एक सप्ताह से इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव बढ़ा है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को लेबनान में हिजबुल्लाह पर हमला करने की खुली छूट दे दी है। इसके जवाब में हिजबुल्लाह भी इजराइल पर लगातार हवाई हमले कर रहा है। इजराइली हमले के बाद बेरूत के दहिया शहर में लोगों को इलाके को खाली करने का आदेश दिया गया है। इजराइली सेना का कहना है कि इन इलाकों का इस्तेमाल हिजबुल्लाह इजराइल पर हमले के लिए कर रहा है। यूनाइटेड नेशंस में नेतन्याहू की स्पीच के बाद शुरू हुए इन हमलों ने पूरे क्षेत्र में दहशत पैदा कर दी है।

ये भी पढ़ें- Israel-Hezbollah War : मारा गया हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह, IDF ने किया दावा; बेटी की एयर स्ट्राइक में मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button