राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : CRPF जवान की हत्या करने वाला आतंकी गिरफ्तार, लश्कर कमांडर के निर्देश पर दिया था घटना को अंजाम

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सीआरपीएफ के जवान की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने लश्कर के कमांडर आबिद रमजान शेख के निर्देश पर आतंकी वारदात को अंजाम दिया गया था।

आरोपी ने किसके निर्देश पर की हत्या

पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि ‘‘ हमने सीआरपीएफ जवान के हत्यारे को गिरफ्तार किया है। अपराध में इस्तेमाल हथियार (पिस्तौल) उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। एक ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) जो आतंकवाद के इस अपराध में उसका साथ दे रहा था, उसे भी गिरफ्तार किया गया है।’’ कुमार ने बताया कि इस अपराध को लश्कर ए तैयबा के कमांडर आबिद रमजान शेख के निर्देश पर अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जवान की घर में घुसकर की थी हत्या

दक्षिण कश्मीर के शोपियां के चेक चोटीपोरा इलाके में आतंकियों ने शनिवार की रात छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान की घर में घुसकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया था।

ये भी पढ़ें- द कश्मीर फाइल्स : पत्नी को खिलाया पति के खून से सना चावल…कश्मीरी पंडितों की ऐसी दुर्दशा देख सहम उठेगा दिल

13 दिन में सुरक्षा बलों के तीन जवानों की हत्या

पिछले 13 दिन में आतंकियों ने सुरक्षा बलों के तीन जवानों की हत्या कर दी है। इससे पहले 28 फरवरी को श्रीनगर में नमाज पढ़कर घर लौट रहे एसीबी इंस्पेक्टर शेख फिरदौस को आतंकियों ने मस्जिद के बाहर गोली मारी थी। 10 मार्च को बडगाम से तीन दिनों से लापता सेना के टेरिटोरियल आर्मी के जवान समीर अहमद मल्ला का शव सेब के बगीचे से बरामद किया गया। वह भी छुट्टी पर घर आए थे।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में मार गिराए चार आतंकी; एक दहशतगर्द गिरफ्तार

कुपवाड़ा में एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है। तलाशी के दौरान उसके पास से हथियारों का जखीरा मिला। पुलिस अधिकारी ने बताया अभी तक आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है।

राष्ट्रीय की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button