राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में मार गिराए चार आतंकी; एक दहशतगर्द गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया जबकि एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को कुचलने के लिए भारतीय सुरक्षाबल लगातार बड़े ऑपरेशन चला रहे हैं।

सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि शुक्रवार रात हमने 4-5 स्थानों पर संयुक्त अभियान शुरू किया। अब तक पुलवामा में एक पाकिस्तान समेत जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी व गांदरबल और हंदवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा के एक-एक आतंकी को मारा जा चुका है। हंदवाड़ा और पुलवामा में मुठभेड़ समाप्त हो चुकी है। एक आतंकवादी को गिरफ्तार भी किया गया है।


कश्मीर IGP विजय कुमार ने बताया कि, पुलवामा मुठभेड़ में 2018 से सक्रिय पाकिस्तानी JeM कमांडर कमाल भाई मारा गया।

कुलगाम में सरपंच की गोली मारकर हत्या

इससे पहले कुलगाम जिले के अडूरा गांव में शुक्रवार की शाम आतंकियों ने एक सरपंच के घर पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल सरपंच को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। आतंकी इस महीने अब तक तीन पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश

जनवरी में सुरक्षाबलों को मिली थी सफलता

इससे पहले जनवरी में सुरक्षाबलों ने बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयैबा और जैश-ए-मोहम्मद के 5 आंतकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल था।

राष्ट्रीय की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button