भोपालमध्य प्रदेश

Valentine’s Day : कोविड संक्रमण की बंदिशें हटते ही राजधानी में फूलों के कारोबार में लौटी खुशबू, गुलाब की कीमतें छह गुना तक बढ़ीं

मनोज चौरसिया,भोपाल। आज वैलेंटाइन डे है। इस दिन प्रेमी एक-दूसरे को गुलाब का फूल भेंट करते हैं। आम दिनों में 15 रुपए में बिकने वाले गुलाब की कीमत छह गुना तक बढ़ीं। वैलेंटाइन डे के एक दिन पहले तक ये 100 रुपए तक बिका। आज इसकी कीमतें और बढ़ने की संभावना है।

फ्लॉवर मार्केट में आई उछाल

कोविड पाबंदियां खत्म होने से फ्लॉवर मार्केट में भी वैलेंटाइन डे से पहले उछाल देखने को मिल रहा है। फूल मंडी के दुकानदार राजकुमार माली के मुताबिक, लाल गुलाब की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। सबसे महंगा गुलाब पीला और सफेद है, जिसकी कीमत 50 से 100 रुपए तक है। सबसे सस्ता लाल गुलाब है। इसकी शुरुआती कीमत 70 रुपए से लेकर 80 रुपए है।

बन्च और बुके की डिमांड

15 लाख गुलाब की कली बिकने की उम्मीद

वैलेंटाइन डे को लेकर शहर 10 से 15 लाख तक गुलाब के फूलों (कली) की बिक्री होगी। न्यू मार्केट, मालीपुरा, दस नंबर और एमपी नगर में गुलाब के फूलों की दुकानें सजी हैं। यूं तो इस पूरे सप्ताह इन फूलों की मांग रहेगी, लेकिन सबसे ज्यादा बुकिंग वैलेंटाइन-डे को लेकर की गई है। अपना फ्लोरिस्ट शॉप के अभिषेक सैनी ने बताया कि यह कलियां बेंगलुरू से मंगवाई जाती हैं।

ऑनलाइन मंगा रहे बुके

इस बार बन्च और बुके की डिमांड बढ़ गई है। लोग ऑनलाइन फ्लॉवर बन्च और बुके मंगा रहे हैं। वह सीधे ऑर्डर कर 14 फरवरी को अपने वैलेंटाइन के एड्रेस पर बुके की डिलीवरी करा रहे हैं। इनमें शादी शुदा कपल ज्यादा है।

गुलाब की खेती पर असर

ईंटखेड़ी, चिकलोद समेत अन्य ग्रामों पर फूलों की खेती होती हैं। सचिन राजपूत ने बताया कि तीसरी लहर की डर से गुलाब की खेती कम हुई थी, जो गुलाब उगाए थे, वह हाथों-हाथ दोगुने दाम में बिक गए।

ये भी पढ़ें : Valentine Day : इस वैलेंटाइन डे पार्टनर के साथ देखें ये रोमांटिक फिल्में, आपके दिन को बना देंगी और भी खास

संबंधित खबरें...

Back to top button